scorecardresearch

नहीं काम आया करण जौहर का स्टारडम, सिक्योरिटी चेक के बिना जा रहे थे एयरपोर्ट के अंदर, गार्ड ने रोका

करण जौहर बिना चेकिंग कराए एयरपोर्ट के अंदर जा रहे थे, तभी सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया।

Karan Johar
Karan Johar (Photo:Instagram/@karanjohar)

बॉलीवुड के तमाम एक्टर्स और बड़े-बड़े डायरेक्टर्स अक्सर एयरपोर्ट पर स्पॉट होते रहते हैं। सिक्योरिटी के बीच वह पैपराजी और फैंस के बीच से वह सीधा एंट्री कर लेते हैं। लेकिन बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर के साथ ऐसा नहीं हुआ। एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के बिना अंदर जाते वक्त सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

करण जौहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह ब्लैक आउटफिट के साथ सफेद जैकेट और चश्मा लगाए हुए, हमेशा की तरह बन-ठन तैयार नजर आ रहे हैं। वह फ्लाइट पकड़ने के लिए तेजी से एयरपोर्ट की तरफ जा रहे हैं, इसी बीच सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें रोक लिया और करण को अपने डॉक्यूमेंट्स दिखाने पड़े। इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

ट्रोल्स ने उनके कपड़ों और हैंडबैग को भी नहीं छोड़ा। वह उसे लेकर भी करण का मजाक उड़ा रहे हैं। हालांकि सभी जानते हैं कि करण बॉलीवुड की वह हस्ती हैं, जो अपने महंगे कपड़ों, जूतों और चश्मों के कलेक्शन को लेकर जाने जाते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रिया
दरअसल करण ने जो बैग लिया है, उसमें Gucci और Adidas दोनों लिखा है, इसपर लकी नाम के यूजर ने लिखा,”चोर बाजार से खरीदा है क्या डफल बैग? जिसमें एडिडास और गूची दोनों की ब्रांडिंग है।” वहीं अन्य यूजर्स ने उनके स्टारडम पर तंज कसा। रुचि गांधी ने लिखा,”इन लोगों को लगता है कि इन्हें डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं हैं और इन्हें कोई नियम फॉलो करने की जरूरत नहीं है। हद है।” अन्य ने लिखा,”ये अपनी कैटवॉक करने में व्यस्त हैं, इसलिए भूल गए कि सिक्योरिटी को कागज भी दिखाने हैं।”

पहले भी हुआ था कुछ ऐसा
पिछले साल करण के साथ लंदन में कुछ ऐसा ही हुआ था। दरअसल सारा अली खान और करण जौहर लंदन में थे। तब सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें रेस्टोरेंट में एंट्री नहीं मिली थी। वीडियो में करण एक रेस्टोरेंट के स्टाफ से बात करते दिख रहे थे, लेकिन टेबल ना मिलने पर उन्हें मायूस लौटना पड़ा था।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 19:44 IST
अपडेट