अभिनेत्री अनु अग्रवाल किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘आशिकी’ से देश भर में प्रसिद्धि हासिल की और आज भी लोग उन्हें उसी तरह पसंद करते हैं। एक्ट्रेस की लाइफ बहुत मुश्किलों से भरी रही है और लंबे समय तक बड़े पर्दे से दूरी बनाकर रखने के बाद अब वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी जवानी के दिनों की तस्वीर शेयर कर फैंस से सवाल किया है।

अनु ने अपनी उस वक्त की तस्वीरों का कोलाज पोस्ट किया है, जब वह 21 साल की थीं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा,”अभिनेता हमेशा अभिनेता रहता है।  #आशिकी में मैं अपने किरदार को अलग-अलग मूड में निभाते हुए। क्या आप मुझे वापस स्क्रीन पर देखना चाहते हैं? मेरे नये अवतार में।” #anuquotes #MeAt21

अनु के पोस्ट को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा,”हां, मैं आपको स्क्रीन पर आपके नए अवतार में एक बार फिर देखना चाहता हूं।” तमाम फैंस ने अनु को लिखा है कि वह हमेशा से खूबसूरत थीं, हैं और रहेंगी।”

आपको बता दें कि एक दौर ऐसा भी था जब आदमी एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए जा रहे थे। आदमी उनके बिल्डिंग कंपाउंड में आई लव यू अनु लिखकर जाते थे। बता दें कि 55  साल की उम्र में भी अनु अग्रवाल की लाइफ में एक शख्स है। एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया था जिसे वह 1990 के दशक में डेट करती थीं वही उनकी लाइफ में दोबारा आ चुका है।

गौरतलब है कि 1999 में मुंबई में अनु का भयानक कार एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनकी जान जाते-जाते बची थी। वह बुरी तरह घायल हो गई थीं और आज भी वो जख्म उनके शरीर पर साफ दिखते हैं। उस हादसे ने अनु की जिंदगी पूरी तरह बदल दी।