पंजाब के मानसा में सिंगर सिद्धू मूसेवाला को दिन-दहाड़े गोलियों से भून दिया गया, जिसमें उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पंजाब के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए और पंजाब की आप सरकार लोगों के निशाने पर आ गई क्योंकि कुछ दिन पहले ही सरकार ने कई लोगों की सेक्युरिटी हटाकर, इसकी जानकारी शेयर की थी। पंजाब की घटना पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया तो आप विधायक नरेश बाल्यान भड़क गये।

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पंजाब के लिए पूरे देश को फ़िक्र करनी चाहिए, फिर लिख रहा हूं। पंजाब के लिए पूरे देश को फ़िक्र करनी चाहिए।’ विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर आप विधायक नरेश बाल्यान भड़क गये। उन्होंने जवाब देते हुए विनोद कापड़ी को घटिया इंसान और गिद्ध तक कह दिया।

नरेश बालियान ने ट्विटर पर लिखा कि ‘इस घटिया स्तर के इंसान को देख लीजिये। आज एक कलाकार गैंगस्टर द्वारा मारा गया, अपराधी को छोड़ा नहीं जायेगा। लेकिन ये ऐसे बोल रहा है जैसे 70 साल से पंजाब में आम आदमी पार्टी है। गन कल्चर को बढ़ावा दिया सरकारों ने। ये वैसे भी गिद्ध है कापड़ी। कोरोना में मरे लोगों की लाश पर रोटी सेकता है।’

इससे पहले नरेश बाल्यान ने ट्वीट किया था कि ‘सिद्धू मूसेवाला जी की सुरक्षा में पंजाब पुलिस की दो स्पेशल कमांडो तैनात थे पर मूसेवाला बिना सुरक्षाकर्मियों को साथ लिए अपनी प्राइवेट कार में दो साथियों के साथ क्यों निकले? इसकी भी जांच की जाएगी, क्या मूसेवाला के साथियों में से ही किसी ने जानबूझ के तो ऐसा नहीं करवाया? जांच होगी।’ बाल्यान के इस ट्वीट पर कांग्रेस भड़क गई।

कांग्रेस ने नरेश बाल्यान के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा कि ‘कांग्रेस नेता और पंजाब के बेटे सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का ये जवाब है AAP के पास! AAP के इस भौंडेपन के लिए निर्लज्जता बहुत छोटा शब्द है।’ कांग्रेस नेता वी श्रीनिवास ने लिखा, ‘एक पार्टी की VIP कल्चर खत्म करने की वाहवाही बटोरने के चक्कर में पंजाब ने अपना एक बहुत बड़ा सितारा खो दिया, वहीं उसी पार्टी के दिल्ली निवासी पंजाब के एक सांसद की सुरक्षा में आज भी करीब 40+ बंदूकधारी पंजाब पुलिस के जवान तैनात है। आखिर ये दोगलापन क्यों?’

बता दें पंजाब में मूसेवाला की हत्या से एक दिन पहले ही उनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी। जिस वक्त मूसेवाला पर हमला हुआ उस वक्त ना तो उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी था और ना ही गाड़ी बुलेटप्रूफ थी। दिनदहाड़े हुई इस हत्या के बाद पंजाब सरकार पर कांग्रेस और भाजपा के नेता हमला बोल रहे हैं। इस घटना की जांच करने के लिए पंजाब पुलिस ने 3 सदस्यी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है।