दिल्ली में कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आतिशी मार्लेना के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि केरल के अधिकारी उनके कालकाजी स्थित एक स्कूल में आए थे और वो दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपने राज्य में लागू करने के इच्छुक थे। जिसके बाद केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने आतिशी के ट्वीट में किए दावे को सिरे से नकार दिया।
उन्होंने लिखा, ”केरल के शिक्षा विभाग ने ‘दिल्ली मॉडल’ के बारे में जानने के लिए किसी को नहीं भेजा है। वहीं, पिछले महीने ‘केरल मॉडल’ का अध्ययन करने के लिए दिल्ली से आए अधिकारियों को भी हर संभव सहायता प्रदान की गई। हम जानना चाहेंगे कि ‘आप’ विधायक ने किन अधिकारियों’ का स्वागत किया?” अब इस मामले में इंडियन फिल्ममेकर अशोक पंडित ने आप विधायक आतिशी को घेरा है।
शिवनकुट्टी के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अशोक पंडित ने लिखा,”झूट के पांव नहीं होते। आतिशी मैडम अब तो ट्वीट डिलीट कर दो।” फिल्मेकर के ट्वीट पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कौशल साहू ने लिखा,” कैसे जी लेते है लोग ऑनलाइन-ऑफलाइन बेइज्जती करवा कर? निहायती बेशर्म किस्म के ‘आप’? कुणाल सेन ने लिखा,”यार ये बेशरमों की पार्टी है, सुबह से शाम तक विज्ञापन और सोशल मीडिया, बस यही है दिल्ली मॉडल।”
राजेश चौधरी ने लिखा,”अरे साहब इनका अराजकता का मॉडल देखना चाहते होंगे। केरल में भी इसी मानसिकता की सरकार है।” डॉक्टर पदमा ने लिखा,”झूठ बोलना और ठगना ही दिल्ली मॉडल है। पर लोगों को समझने की जरूरत है।” परीनीता झील गुप्ता ने लिखा,”सर डिलीट मत करवाओ, निधि राजदान पार्ट 2 है मोहतरमा।”
आपको बता दें कि आतिशी के एक ट्वीट ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर आप नेता की जमकर किरकिरी हो रही है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने आतिशी के खिलाफ उनके दावे के लिए कार्रवाई करने की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से इस मामले में स्पष्टिकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर केरल के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के सरकारी स्कूल का दौरा नहीं किया तो आतिशी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।