बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान हाल ही में अपने तलाक को लेकर काफी चर्चा में आ गए हैं। आमिर खान और किरण राव ने एक संयुक्त बयान साझा कर अपने तलाक की घोषणा की। इससे इतर आमिर खान की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो लोगों को हैरान करके रख देंगे। एक किस्सा मिस्टर परफेक्शनिस्ट से जुड़ा यह भी है कि जब वह सौरव गांगुली के कोलकाता स्थित घर में उनसे मिलने के लिए पहुंचो तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें अंदर जाने तक नहीं दिया था। आमिर खान सिक्योरिटी गार्ड से मिन्नतें करते रह गए थे, लेकिन उन्हें सौरव गांगुली के घर में एंट्री नहीं मिल पाई थी।
दरअसल, आमिर खान वेश बदलकर एक फैन के तौर पर सौरव गांगुली के घर गए थे। लंबे बाल, ब्लैक टी-शर्ट और जींस पहने व चश्मा लगाए आमिर खान पहले तो कोलकाता की सड़कों पर घूमते हुए नजर आए। खास बात तो यह थी कि आमिर खान से मिलने के बाद भी लोग उन्हें पहचान नहीं पाए।
आमिर खान कोलकाता के स्थानीय लोगों से पता पूछते हुए सौरव गांगुली के घर के बाहर पहुंचे। दादा के घर के बाहर पहुंचकर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड से कहा, “यह दादा का घर है, वह घर पर हैं, हम उनसे मिलना चाहते हैं। हम फोटो खींचेंगे उनके साथ।”
आमिर खान की बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह इस वक्त घर पर नहीं हैं। इसके बाद भी आमिर खान वहां से नहीं गए। उन्होंने कई बार सिक्योरिटी गार्ड से दादा से मिलवाने के लिए कहा, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें साफ मना कर दिया।
इसके साथ ही सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि सौरव गांगुली रणजी मैच के लिए जाधवपुर गए हुए हैं। सिक्योरिटी गार्ड के अलावा आमिर खान ने वहां के स्थानीय लोगों से भी बातचीत की, लेकिन कोई भी उन्हें पहचान पाने में सफल नहीं हो पाया। आमिर खान का इससे जुड़ा एक वीडियो भी खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
बता दें कि आमिर खान का इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर व उनकी पत्नी किरण राव, सौरव गांगुली के घर में नजर आए। उन्होंने क्रिकेटर के परिवार के साथ बैठकर खाने का भी लुत्फ उठाया।