बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी अच्छी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं बल्कि वह अपने बयानों के लिए भी काफी मशहूर हैं। पिछले कुछ समय से कंगना रनौत देश-विदेश के हर मुद्दे पर अपनी बात रखती आ रही हैं।
एक्ट्रेस अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। वह बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक और हर प्रकार के देश-विदेश के मुद्दों पर बड़ी ही बेबाकी से अपनी बात कह जाती है। कभी तो वह कुछ खास लोगों की तारीफ करती नजर आती हैं तो कभी कभी वह इंडस्ट्री के कई लोगों पर तंज कसती भी दिखाई देती हैं। वह करण जौहर पर फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा चुकी हैं।
वहीं तीनों खान यानि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लेकर भी तीखे बयान दे चुकी हैं। हालांकि कभी बॉलीवुड एक्टर आमिर खान उनके दोस्त हुआ करते थे। आमिर खान अक्सर कंगना की एक्टिंग की तारीफ किया करते थे। वहीं अब कंगना ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर आमिर खान संग अपनी दोस्ती को याद किया है। साथ ही उन्होंने ऋतिक रोशन पर भी निशाना साधा है।

कंगना रनौत ने किया पोस्ट
कंगना रनौत ने हाल ही में अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वह आमिर खान के शो सत्यमेव जयते में पहुंची थीं। वीडियो में कंगना फिल्मों के आइटम नंबर और उनके स्टेप्स को लेकर बात कर रही हैं। कगंना वीडियो में कहती नजर आ रही हैं कि ‘फिल्मों में जो अश्लील आइटम नंबर होते हैं उन पर एक छोटी बच्ची रिहर्स कर रही थी। वो स्टेप उन पर तो क्यूट लगेंगे लेकिन मैं सोच रही थी कि उनकी जैसी मानसिकता बन जाएगा, जिस तरह से वो एक्सेप्टेंस के लिए चाहेंगी कि ये चीज सराही जाती है, तो ये करें।’
आमिर खान संग अपनी दोस्ती को किया याद
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा कि ‘मुझे भी कभी-कभी वो दिन याद आते हैं जब आमिर सर मेरे दोस्त हुआ करते थे। जाने कहां गए वो दिन। इसी के साथ कंगना ने आगे लिखा कि एक बात तो पक्की है कि आमिर सर ने मुझे मेंटोर किया है। उन्होंने मेरे काम की तारीफ की है और ऋतिक के केस से पहले उन्होंने मेरी पसंद को काफी शेप किया है, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी लॉयलिटी क्लियर कर दी और एक महिला के खिलाफ पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ हो गई।’
ऋतिक रोशन संग रिलेशनशिप में थीं कंगना
बता दें कि 4-5 साल पहले कंगना ने ऋतिक रोशन के खिलाफ चौंकाने वाले दावे किए थे। यहां तक कि कंगना ने दोनों के बीच हुए ईमेल को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस ने ये भी दावा किया था कि दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था। हालांकि ऋतिक रोशन ने हमेशा अपने ऊपर लगे आरोंपों का खंडन किया है। वहीं कंगना के वर्कफ्रंटी की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी दिखाई देंगे। ‘इमरजेंसी’ के अलावा एक्ट्रेस फिल्म ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ जैसे प्रोजेक्ट्स उनके पास हैं।