आमिर खान लंबे समय से ‘महाभारत’ को बड़े पर्दे पर लाने की अपनी महत्वाकांक्षा को व्यक्त करते आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों में, एक्टर-निर्माता ने इस महाकाव्य को लेकर अपनी राय दी है, लेकिन उनका ये सपना पूरा होता नजर आ रहा है। हाल ही में उन्होंने महाभारत जैसे विषय पर खुलकर बात की और बताया कि ये उनके दिल के काफी करीब है।

एबीपी लाइव के इंडिया@2047 समिट में आमिर खान ने कहा,  “ये मेरा सपना है कि मैं महाभारत बनाऊं, लेकिन बहुत मुश्किल सपना है वो… देखिए, ‘महाभारत’ आपको कभी निराश नहीं करेगी… लेकिन आप ‘महाभारत’ को निराश कर सकते हैं। आमिर ने बताया कि महाभारत को बड़े पर्दे पर लाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

श्रीकृष्ण के किरदार से प्रेरित हैं आमिर

उन्होंने इस महीने की शुरुआत में पुष्टि की थी कि इस प्रोजेक्ट के बारे में प्लानिंग की जा रही है, इसमें कई निर्देशक अलग-अलग सेगमेंट का निर्देशन करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वो व्यक्तिगत रूप से कौन सा किरदार निभाना चाहेंगे, तो आमिर ने कहा, “वास्तव में … मुझे कृष्ण का किरदार बहुत ही प्रभावित करता है … मैं उनसे बहुत प्रेरित हूं। इसलिए ये एक ऐसा किरदार है जो मुझे वाकई पसंद है।”

आमिर ने भगवान श्रीकृष्ण का किरदार निभाने की इच्छा तो जाहिर की, लेकिन अपने इस प्रोजेक्ट के बारे में बहुत कुछ नहीं बताया। उन्होंने कहा, “क्योंकि ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए मैं कुछ बड़ी चीजें बोलना नहीं चाह रहा हूं।”

आमिर ने ये भी कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि उनका ये सपना कभी पूरा होगा या नहीं। उन्होंने कहा, “चाहे मैं बनाऊं या कोई और… हम चाहें कि भारत में ये फिल्म बने और हम दुनिया भर को दिखाएं कि हमारे पास क्या है। मेरी ये सोच है कि मेरी एक दफा फिल्म (सितारे जमीन पर) रिलीज हो जाएगी… क्योंकि 20 जून तक मैं काफी मसरूफ रहूंगा… जैसी फिल्म रिलीज हो जाएगी… उसके बाद मैं काम शुरू कर सकता हूं।”

आमिर खान ने अपने 30 साल के फिल्मी करियर में कभी सीक्वल में काम नहीं किया है और वो 2000 करोड़ की हिट देने वाले पहले बॉलीवुड स्टार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..