फिल्म ‘रंगीला’ को रिलीज हुए 30 साल पूरे हो गए हैं, ये फिल्म 8 सितंबर, 1995 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आमिर खान, उर्मिला मातोंडकर और जैकी श्रॉफ ने अहम रोल निभाए थे। इस मौके पर आमिर खान ने इसे बनाने की तैयारी, निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने रोल के बारे में भी बताया।
स्क्रीन के साथ बात करते हुए आमिर खान ने कहा कि 30 साल हो गए हैं। किरदार का असली रोल मुझे रामू से तभी मिली जब उन्होंने अपना पहला नैरेशन किया। उस पहले नैरेशन में, मैं उन्हें बहुत ध्यान से देख रहा था और वो इसे बहुत अच्छी तरह से कर रहे थे। वो हिंदी नहीं बोलते, बल्कि अंग्रेजी में कर रहे थे। लेकिन वो मुझे अपना एटीट्यूड और बॉडी लैंग्वेज दिखा रहे थे। मुझे उस पहले नैरेशन में ही वो पूरी एनर्जी मिल गई जो वो चाहते थे। और ये मेरे लिए एक बहुत अच्छा संकेत था।”
अपने ड्रेसिंग आइडिया को भी किया शेयर
जब आमिर से पूछा गया कि उनके कपड़ों का जो स्टाइल था वो किसका आइडिया था? इसके जवाब में आमिर ने बताया, “मैं ऐसे कपड़े पहनना चाहता था जो पहले से इस्तेमाल हो चुके हों। वरना हमें नए कपड़े खरीदने पड़ते हैं और फिर उन्हें घिसा-पिटा सा बना देते हैं, लेकिन मुझे ये पसंद नहीं। इसलिए इस फिल्म में, खासकर क्योंकि वो एक टपोरी है, मैंने लोगों से कपड़े लिए।”
यह भी पढ़ें: करिश्मा कपूर के बच्चों को संजय कपूर की संपत्ति में मिल चुके 1,900 करोड़? मां बोली- मेरा बेटा आज मुझे सड़क पर छोड़ गया
सड़कों पर मांगे कपड़े
आमिर ने कहा, “अगर मैं सड़क पर किसी से मिलता, तो मैं किसी को जींस पहने हुए देख लेता। मैं गाड़ी रोककर कहता, ‘सुनो, क्या मैं इसे खरीद सकता हूं?’ मैं उनसे इसे खरीद लेता और अगर वह फिट बैठता, तो फिट हो जाता। अगर नहीं, तो कम से कम इसलिए क्योंकि मुझे पता था कि मैं क्या ढूंढ रहा हूं। हां, मैंने एक मौका लिया। ज्यादातर लोग काफी मददगार थे।”