बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान (Aamir khan) इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ (Sitaare Zameen Par) की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं। वह इन दिनों इसके प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस मूवी के जरिए वह 3 साल के बाद पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। पहले भी उनकी कई फिल्में रिलीज हुई लेकिन, इस बीच सभी फ्लॉप साबित हुईं। उनकी आखिरी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ रही थी, जिसे 2016 में रिलीज किया गया था। इसने कमाई के बड़े रिकॉर्ड्स बनाए थे। इसने दुनियाभर में तारीफें बटोरी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं इसे लेकर पाकिस्तान की ओर से आमिर के आगे एक शर्त रखी गई थी? जिस पर उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया था।

दरअसल, आमिर खान ने हाल ही में ‘आप की अदालत’ में शिरकत की। जहां पर उन्होंने काफी कुछ अपने करियर को लेकर शेयर किया। इस दौरान उन्होंने ‘दंगल’ से जुड़ा किस्सा शेयर किया और बताया कि दुनिया भर में रिलीज होने के बावजूद भी आखिर फिल्म को पाकिस्तान में क्यों नहीं रिलीज किया गया था।

आमिर खान ने बताया कि इसी बातचीत में फिल्म ‘दंगल’ से जुड़े किस्से पर बात की और बताया कि पाकिस्तान की ओर से फिल्म से भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और भारत का राष्ट्रगान को हटाने की मांग की गई थी। आमिर इस बताते हैं, ‘जब दंगल लगी थी तो डिज्नी फिल्म के प्रोड्यूसर्स में से एक था। तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से हमको रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के आखिर में गीता फोगाट जब जीतती है तो उसके बाद हमारा तिरंगा ऊपर जाता है और हमारा राष्ट्रगान बजता है…तो उन्होंने कहा कि आप ये दो चीजें- हिंदुस्तान का तिरंगा और राष्ट्रगान निकाल दीजिए, वरना हम ये फिल्म पास नहीं करेंगे।’

कैसा था आमिर खान का रिएक्शन?

इसके साथ ही आमिर खान ने पाकिस्तान की मांग पर अपनी प्रतिक्रिया के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं उनको एक सेकेंड में बोला डिज्नी वालों को। हमारी फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हमारा बिजनेस में फर्क पड़ेगा, नुकसान होगा। मैंने कहा कि हमारी इंडियन फिल्म से हमारा झंडा निकाल दो और जो कहेगा राष्ट्रगान निकाल दो। उनमें मुझे इंटरेस्ट ही नहीं है। वो धंधा मुझे चाहिए ही नहीं।’

आमिर खान ने सुनाया ‘सरफरोश’ से जुड़ा किस्सा

इतना ही नहीं, आमिर खान ने फिल्म ‘सरफरोश’ को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म ‘सरफरोश’ इतिहास की पहली फिल्म है, जिसमें खुलकर पाकिस्तान और आएसआई का नाम लिया गया है। आमिर ने भारतीय फिल्मों के इतिहास को लेकर कहा कि सेंसर बोर्ड पड़ोसी मुल्क बोलने के लिए कहता है। नाम लेने से मना किया जाता है। पहले की फिल्मों में पड़ोसी मुल्क कहा जाता था। उन्होंने दावा किया कि लेकिन फिल्म में खुलकर नाम लिया गया है।

आमिर खान ने आगे बताया कि पहले पाकिस्तान में उनकी फिल्म ‘सरफरोश’ को रिलीज करने नहीं दिया जा रहा था। ‘सरफरोश’ के डायरेक्टर यजॉन मैथ्यू ने कहा था कि फिल्म को पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड पास नहीं करेगा तो आमिर ने सवाल किया था क्यों नहीं करेगा? इसके बाद उन्होंने तर्क दिया था कि जब लालकृष्ण आडवाणी संसद में कह सकते हैं कि पाकिस्तान गलत बर्ताव कर रहा है। आईएसआई भारत में आतंकवाद फैला रहा है तो फिर इस फिल्म में क्यों नहीं कह सकते? इस आधार पर पाकिस्तान में इस फिल्म को रिलीज करने की परमिशन मिली थी।

Sunjay Kapur Funeral: संजय कपूर का दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर लाने में लग रहा समय, ससुर बोले- ‘जब तक…’