आमिर खान और रीना दत्ता एक-दूसरे के पड़ोसी थे। जल्दी ही दोनों में प्यार हो गया। लेकिन जब रीना के माता-पिता को उनके रिश्ते का पता चला, तो उन्होंने रीना से वादा लिया कि वह आमिर से नहीं मिलेगी। आमिर और रीना एक दूसरे को खोना नहीं चाहते थे इसलिए घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर दोनों ने कोर्ट में चुपचाप शादी करने का फैसला किया।

आमिर ने 21 साल की उम्र का इंतजार किया क्योंकि उन्हें पता चला था कि लड़के को कानूनी रूप से शादी करने के लिए 21 साल का होना जरूरी है। 14 मार्च को आमिर 21 साल के हुए। कुछ दिन बाद उन्होंने शादी कर ली।

The Lallantop के साथ बातचीत में आमिर खान ने बताया कि पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने उनकी शादी का मज़ा खराब कर दिया।

रूखी-सूखी रोटी खाकर गुजारा था बचपन, अब अपने दम पर लाफ्टर क्वीन बनीं भारती सिंह, करोड़ों की हैं मालकिन

आमिर ने कहा कि शादी के बाद दोनों को घर लौटने में डर लग रहा था। उन्होंने कहा, “मुझे लगा सब पूछेंगे – कहां थे इतनी देर?” लेकिन किस्मत से उसी दिन इंडिया और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच था और दोनों के परिवार उस मैच में इतने डूबे हुए थे कि किसी ने उनकी गैरमौजूदगी पर ध्यान ही नहीं दिया।

लेकिन वही मैच आमिर को डिप्रेशन में ले गया।

आमिर ने याद किया, “वो इंडिया-पाकिस्तान मैच था। वही मैच जिसमें जावेद मियांदाद ने आखिरी बॉल पर छक्का मारा था। हम वो मैच जीत ही रहे थे, इसलिए किसी ने हमसे कुछ नहीं पूछा। मैं भी सबके साथ बैठकर मैच देखने लगा। लेकिन जावेद के उस छक्के ने सब खराब कर दिया।”

आमिर ने आगे बताया, “बाद में एक बार मेरी मुलाकात जावेद मियांदाद से फ्लाइट में हुई। मैंने उनसे कहा – ‘जावेद भाई, आपने ठीक नहीं किया। आपने मेरी शादी बर्बाद कर दी।’ उन्होंने पूछा – ‘कैसे?’ मैंने कहा – ‘उसी दिन आपने छक्का मारा था। मैं डिप्रेशन में चला गया था।’”

शेफाली जरीवाला की प्रार्थना सभा में फूट-फूटकर रोए पापा, संभालते दिखे पराग त्यागी

कुछ महीनों बाद उनके माता-पिता को उनकी सीक्रेट शादी के बारे में पता चल गया। इससे दोनों की ज़िंदगी में तूफान आ गया। रीना के माता-पिता इतने नाराज़ हुए कि उन्होंने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिए। रीना के पिता को दिल का दौरा भी पड़ा। लेकिन यही बीमारी परिवार को फिर से एकजुट करने की वजह बनी। आखिरकार, रीना के परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया।

बाद में आमिर की छोटी बहन फरहत की शादी रीना के भाई राजीव से हुई। इससे रीना के पिता और आमिर के बीच रिश्ता मजबूत हुआ।

रीना और आमिर 16 साल तक शादी में रहे। 2002 में उनका तलाक हुआ। दोनों के दो बच्चे हैं- जुनैद खान और इरा खान।