बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। उन्होंने रीना दत्ता और किरण राव से शादी की। हालांकि, उनकी दोनों ही शादी कुछ खास नहीं चल पाई और तलाक हो गया। अब आमिर अपनी दोस्त गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इस बात का खुलासा एक्टर ने अपने 60वें जन्मदिन पर किया था। इसके बाद अक्सर दोनों को एक साथ भी देखा जाता है।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट को लेकर अब एक नई खबर सामने आ रही है। दरअसल, कपल अपने रिश्ते में एक स्टेप आगे बढ़ने का प्लान कर रहा है और दोनों ने अब साथ रहने का फैसला किया है। हाल ही में एक बातचीत में आमिर ने माना कि वे मुंबई में एक नए घर में शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर का नया घर उनके बाकि परिवार के घर से थोड़ी दूर ही होगा।
क्या बोले आमिर खान?
बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आमिर खान ने कहा, “यह सब मेरी प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की रिलीज के ठीक बीच में हुआ, तो यह पागलपन है।” हालांकि, आमिर ने साफ कर दिया कि उनका गौरी से शादी करने का अभी कोई तुरंत प्लान नहीं है।
अभिनेता ने कहा, “मैं और गौरी एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं और हम एक बहुत ही कमिटेड रिश्ते में हैं। शादी एक ऐसी चीज है, मेरा मतलब है मैं दिल में पहले से ही उससे शादी कर चुका हूं। तो हम इसे फॉर्मल करते हैं या नहीं यह कुछ ऐसा है जो आप जानते हैं, मैं समय के साथ तय करूंगा।”
पहले दो शादी कर चुके हैं आमिर
बता दें कि आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी और उस समय वह 21 साल के थे। हालांकि, फिर दोनों के बीच दूरियां आने लगी और 2002 में उन्होंने अपनी 16 साल की शादी को खत्म कर दिया। आमिर खान और रीना के दो बच्चे हुए, बेटी ईरा और बेटा जुनैद।
इसके बाद उन्होंने साल 2005 में किरण राव से शादी की। यह कपल सरोगेसी के जरिए बेटे आजाद के माता-पिता बने। आमिर की दूसरी शादी भी ज्यादा समय तक नहीं चली और साल 2021 में उनका तलाक हो गया।
यह भी पढ़ें: सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी ‘धुरंधर’, सैयारा’ ने 300% से ज्यादा रिटर्न देकर सबको चौंकाया
