Aamir Khan: अभिनेता आमिर खान की तुर्की की फर्स्ट लेडी के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कहा जा रहा है कि आमिर खान अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के सिलसिले में तुर्की पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात हुई। इन तस्वीरों के सोशल मीडिया पर आने के बाद आमिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर पर #AamirKhan ट्रेंड करने लगा और अभिनेता के बायकॉट की मांग उठने लगी।
इस तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट किया- ‘आमिर खान भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। अब ये सेफ महसूस कर रहे हैं… एंटी इंडिया तुर्की के साथ। इनकी मूवी रिलीज पर ये पिक याद रखना। हमारे पैसे को हमारे अगेंस्ट यूज मत होने देना। अनीत घोष नाम के एक शख्स ने लिखा- ‘आमिर खान की पत्नी किरण राव बेंगलुरू से हैं। और उनके ‘भाईयों’ द्वारा बेंगलुरू को जलाया गया, वह भी एक पोस्ट की वजह से। आमिर और उनकी पत्नी सेफ महसूस नहीं कर सकते। ‘
एक यूजर ने कहा- ‘आमिर खान इनसे मिले… फर्स्ट लेडी ऑफ तुर्की। इनकी पत्नी कहती हैं कि ये भारत में सेफ नहीं। तुर्की भारत के खिलाफ है। वह कहते हैं कि हमारे देश में मुस्लिम खुश नहीं हैं। शेम ऑन यू आमिर खान।’
Aamir khan feels unsecure in India. Now,he is feeling safe in Anti-India Turkey.
Iski movie release per yeh pic yaad rakhna. Humare paise ko humare against use mat honay dena!!#AamirKhan #Erdogan pic.twitter.com/xBuTJhEQTr— Adarsh kumar (@AdarshK37500458) August 16, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘आमिर खान Turkish President की पत्नी से मिले। Turkish President ने कई बार भारत के खिलाफ बोला है। नो प्रॉब्लम। लेकिन मैं ये समझने में फेल हूं कि तीनों खानों में से किसी ने भी ‘Shalom Bollywood’ इवेंट को जॉइन क्यों नहीं किया जब Israeli PM भारत आए थे? आमिर खान।’
आमिर खान ने Nationalist Israeli PM Benjamin Netanyahu को जॉइन करना सही नहीं समझा था, जब वे मुंबई आए थे। लेकिन वह इस्लामिक तानाशाह तुर्की पीएम से मिलने के लिए तुर्की चले गए जो कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन करता है।’