आज के समय में सोशल मीडिया और पैपराजी के चलते एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में सारी बातें पब्लिक हो जाती हैं, लेकिन इन सब का चलन नहीं था तब एक्टर्स की पर्सनल लाइफ काफी पर्सनल ही रहती थी। वैसे तो आमिर खान पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं और इसके बारे में खुलकर बात करने में हिचकिताते भी नहीं हैं, लेकिन अब उन्होंने बताया है कि पहली पत्नी रीना दत्ता से उन्होंने भागकर शादी की थी। इसके साथ ही किरण राव के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2025 में आमिर खान ने अपनी दोनों पूर्व पत्नियों रीना दत्ता और किरण राव के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात की और बताया कि दोनों से तलाक के बाद भी उनके लिए मन में सम्मान और प्यार कम नहीं हुआ है।
रीना से भागकर की थी शादी
आमिर ने रीना दत्ता के साथ अपनी शादी और रिश्ते को लेकर कहा, “रीना और मैं 16 साल तक एक साथ शादी में थे। ये भागकर की गई शादी थी। हमने भागकर शादी की थी।” इसके बाद उन्होंने दूसरी पत्नी के साथ भी अपने रिश्ते पर बात की। आमिर ने कहा, “रीना और किरण दोनों बहुत अच्छी इंसान हैं। ये दो महिलाएं हैं जिनके साथ मैंने अपना जीवन बिताया है और उन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है।”
तलाक के बाद नहीं आई रिश्तों में दरार
आमिर खान ने कहा कि भले ही उनका तलाक हो गया हो, लेकिन रिश्ते में ज्यादा बदलाव नहीं आया। आमिर ने कहा, “तलाक का मतलब ये नहीं है कि हम एक-दूसरे के लिए बहुत सम्मान और प्यार नहीं रखते। हो सकता है कि हम अपने रिश्ते में आगे बढ़ गए हों, लेकिन मैं किरण और रीना और उनके परिवारों के लिए बहुत सम्मान रखता हूं। वास्तव में, मैं उनके परिवारों के बहुत करीब हूं।”
बता दें कि आमिर खान से पहले किरण राव ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि आमिर की मां के साथ उनके मधुर संबंध हैं और तलाक के बावजूद वे संपर्क में रहते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…