Laal Singh Chaddha: फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद आमिर खान (Aamir Khan) काफी समय बाद दिल्ली के एक कार्यक्रम में दिखे थे। कार्यक्रम के दौरान आमिर खान का एकदम अलग ही चेहरा देखने को मिला। कार्यक्रम में आमिर खान ने अपने भविष्‍य की योजना के बारे में बात की। इस दौरान उन्‍होंने बताया कि वह कुछ समय के लिए फिल्‍मों से ब्रेक ले रहे हैं।

आमिर (Aamir Khan) पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddh) के असफल होने का प्रभाव पूरी तरह दिखता है। उन्‍होंने इस दौरान कहा, “मैं एक अभिनेता के रूप में जब भी फिल्म कर रहा होता हूं, तो मैं उसमें इतना खो जाता हूं कि मेरी जिंदगी में और कुछ नहीं होता है। यानी फिल्‍म में मैं अपना 100% देना चाहता हूं। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मुझे ‘चैंपियंस’ (Champions) फिल्म करनी थी। फिल्म की कहानी बेहद खूबसूरत और रोचक है। पर मुझे लगा कि मुझे एक ब्रेक लेना चाहिए। मैं अपने परिवार और बच्चों के साथ कुछ समय बिताना चाहता हूं।”

’35 साल में पहली बार ब्रेक ले रहा हूं’

आमिर ने आगे कहा कि वह 35 सालों में पहली बार बतौर अभिनेता ब्रेक लेंगे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी फिल्म ‘पियन’ को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है। आमिर खान की अगली फिल्म ‘चैंपियंस’ होगी पर वह इस फिल्म में एक्टर नहीं, बल्कि बतौर प्रोड्यूसर काम करेंगे। इस सूचना से आमिर के चाहने वाले मायूस होंगे। बता दें कि वह फिल्म के लिए एक्टर की तलाश कर रहे हैं।

आप को बता दें कि आमिर आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Aamir Khan in Laal Singh Chaddha) में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर भी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह पिट गई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल पाया। इस फिल्म से उन्होंने बड़े पर्दे पर तकरीबन 4 साल बाद वापसी की थी। पर उनकी ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई। फिल्म फ्लॉप होने के बाद आमिर कुछ समय के लिए विदेश चले गए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया।