एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान ने 3 जनवरी को अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ शादी कर ली है। ये शादी इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है, इसका कारण है आइरा की वेडिंग ड्रेस और नूपुर का शॉर्ट्स और सैंडो में दौड़ते हुए बारात लेकर आना। नूपुर 8 किलोमीटर तक दौड़ते हुए शादी करने पहुंचे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सबके मन में एक ही सवाल है कि वह घोड़ी पर बारात लेकर आने की बजाय भागते हुए क्यों आए? आइरा ने इसका जवाब अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है।

गुरुवार को आइरा ने इंस्टाग्राम पर कई ऐसे पोस्ट रीपोस्ट किए जिनमें उन्हें और नूपुर को शादी की बधाई दी गई थी। एक स्टोरी में आइरा ने बताया कि नूपुर क्यों दौड़ते हुए शादी के वेन्यू पर आए। आइरा ने लिखा, “वो घोड़ी पर नहीं आया, वो दौड़ता हुआ वेन्यू पर आया और मैंने पूरे रास्ते पर क्यूट पोस्टर लगाए हुए थे।” इसके साथ आइरा ने स्माइल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। इस पोस्ट में एक तस्वीर है जिसमें आइरा और नूपुर अपनी वेडिंग स्पीच दे रहे हैं और दूसरी तस्वीर में नूपुर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि नूपुर और आइरा की शादी बाकी शादियों से काफी अलग है। उन्होंने अभी रजिस्टर्ड मैरिज की है। शादी के दस्तावेजों पर साइन करने के बाद आइरा ने मेहमानों से कहा था कि नूपुर नहाने जा रहे हैं। जिसके बाद वह शेरवानी पहनकर वापस आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेसी से वायरल हो रहा है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

गौरतलब है कि नूपुर और आइरा 3 दिनों तक उदयपुर में शादी का ग्रैंड सेलिब्रेशन करने वाले हैं। दोनों रीति रिवाज के साथ 8 जनवरी को शादी करेंगे और फिर 13 जनवरी को मुंबई में रिसेप्शन देंगे। रजिस्टर्ड मैरिज में केवल दोनों के करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। आमिर की पहली पत्नी और आइरा की मां रीना दत्त और दूसरी एक्स वाइफ किरण राव इस शामिल में एक साथ नजर आए थे। इसके अलावा आइरा के भाई जुनैद भी इस शादी का हिस्सा थे।

आइरा के कजिन इमरान खान को भी कथित पार्टनर लेखा वाशिंगटन के साथ देखा गया था, साथ ही उनकी दूसरी कजिन ज़ैन मैरी भी इस शादी में थीं। शादी में मुकेश और नीता अंबानी भी शामिल हुए थे, जबकि अभिनेता सलमान खान ने एक दिन पहले अपने घर पर जोड़े के मेहंदी समारोह की मेजबानी की थी।