बॉलीवुड एक्टर आमिर खान साल 2022 में आई फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ के बाद से ब्रेक पर हैं। लेकिन अब वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। मंगलवार को एक्टर ने बताया है कि वह ‘सितारे जमीन पर’ फिल्म करने जा रहे हैं। केवल अभिनय ही नहीं फिल्म का प्रोडक्शन भी आमिर खान ही करने वाले हैं।

न्यूज 18 के खास कार्यक्रम में आमिर खान ने अपनी फिल्म के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वह ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे और इसका निर्माण भी करेंगे। एक्टर ने बताया कि ये फिल्म ‘तारे जमीन पर’ से 10 कदम आगे होने वाली है। आमिर ने कहा, “उस फिल्म ने आपको रुलाया था, ये फिल्म आपको हंसाने वाली है। ‘तारे जमीन पर’ में मैंने दर्शिल की मदद की थी, लेकिन इस फिल्म में 9 अलग-अलग लोग अपनी खुद की परेशानियों के साथ मेरी मदद करेंगे।

‘तारे जमीन पर’ की कहानी 8 साल के बच्चे ईशान की कहानी पर आधारित है। फिल्म में आमिर ने उसके आर्ट टीचर का किरदार निभाया था। जो ये पता लगाता है कि बच्चा Dyslexia से जूझ रहा है और उसे खुद की खूबियां पहचानने में मदद करता है।

आमिर, जो साल 2022 से ब्रेक पर चल रहे थे, अब इस अपकमिंग फिल्मों के काम में व्यस्त हैं। आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर आमिर ने कहा, “मैं बतौर प्रोड्यूसर 3 फिल्में कर रहा हूं। एक फिल्म है ‘लापता लेडीज’ जिसे किरण राव (आमिर की पूर्व पत्नी) ने डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 5 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसके अलावा आमिर अपने बेटे जुनैद के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। वहीं राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ आमिर ‘लाहौर 1947’ में भी काम करने वाले हैं।

आपको बता दें कि आमिर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। जो हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। जिसके बाद आमिर ने खुद को एक्टिंग से कुछ दिनों के लिए दूर करने का फैसला लिया था।