आमिर खान की बेटी इरा खान ने 8 मई को अपना 25वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन पर पिता आमिर खान और एक्स वाइफ रीना दत्ता, बॉयफ्रेंड नुपुर शिखर समते कई लोग शामिल रहे। बर्थडे बैश की तस्वीरों में इरा काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इरा ने सोशल मीडिया पर अपने जन्मदिन की कुछ तस्वीरें शेयर की। जिनमें वो पूल साइड बैश से लेकर मिडनाइट केक काटती दिखाई दे रही हैं।

इरा के बर्थडे सेलिब्रेशन की शुरुआत आधी रात से ही हो गई। सबसे पहले मिडनाइट उन्होंने अपनी दोस्त डेनिएल परेरा के साथ केक काटा। जिसकी तस्वीरों को इरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया।

इसके अलावा उन्होंने अपनी फैमिली और बॉयफ्रेंड के साथ भी धमाल मचाया।उनके बॉयफ्रेंड और फिटनेस इंस्ट्रक्टर नूपुर ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीरों की एक सीरीज के साथ इरा को विश किया। उन्होंने लिखा,”जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”

बर्थडे पर इरा ने परिवार के साथ भी पूलसाइट पार्टी की। उन्होंने अपने पिता आमिर खान और मां रीना दत्ता के साथ केक काटा। इस दौरान वो बिकिनी में नजर आईं। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इरा के माता-पिता साल 2002 में ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे। लेकिन अब भी दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है। यही कारण है कि इरा के जन्मदिन पर भी दोनों साथ में नजर आए। एक तस्वीर में आमिर खान की दूसरी पत्नी संग उनका बेटा आजाद राव खान भी नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर बधाई दी। इरा खान बहुत जल्द बॉलीवुड में नजर आने वाली हैं। खबर है कि इरा फिल्मों में डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म की एक्ट्रेस हेजल कीच ने भी इरा को जन्मदिन विश किया है।

बता दें कि फिलहाल आइरा खान थिएटर करती हैं। वो कई प्ले डायरेक्ट कर चुकी हैं। इरा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और मेंटल हेल्थ को लेकर काफी चीजें पोस्ट करती रहती हैं। उनके पिता आमिर के साथ भी उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है, हाल ही में दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं, जिनमें आमिर अपनी बेटी के मेकअप आर्टिस्ट बने हुए थे।