लोकसभा चुनाव 2024 में बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। बॉलीवुड के कई सितारे मैदान में उतरे हैं। इसी बीच आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान किसी पर्टिकुलर पार्टी को प्रमोट करते दिख रहे हैं। वे एक पार्टी विशेष के प्रति लोगों को वोट न करने की भी अपील करते नजर आ रहे हैं।
अब इस वीडियो पर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो फेक है। और इसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई है। इसके साथ ही आमिर खान की तरफ से इस फेक वीडियो को लेकर बयान भी जारी किया गया है। आमिर खान ने अपने बयान में क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
आमिर खान ने क्या कहा
आमिर खान की टीम ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा कि “हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी किसी भी राजनीतिक पार्टी को सपोर्ट नहीं किया है। उन्होंने पिछले साल इलेक्शन कमीशन पब्लिक अवेयरनेस कैंपेन के जरिए लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में मदद की थी। हमने हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो देखा, जिसमें बताया गया कि आमिर किसी पर्टिकुलर पार्टी को प्रमोट कर रहे हैं। तो आमिर ये बताना चाहते हैं कि ये वीडियो फेक है और पूरी तरह से गलत है। इस वीडियो में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है।”
सभी से आग्रह है वोट जरूर करें
बयान में आगे कहा गया कि उन्होंने इस मुद्दे से संबंधित ऑथोरिटीज को मामले की सूचना दी है। इसमें मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज कराना भी शामिल है। आमिर खान सभी भारतीयों से आग्रह करना चाहते हैं कि वे अपने घरों से निकलकर वोट करें और हमारी इलेक्शन के प्रक्रिया में सक्रिय रूप से हिस्सा लें।”
आमिर खान वर्कफ्रंट
आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछली साल उन्हें ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखा गया था। इस फिल्म में करीना कपूर भी लीड रोल में थीं। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में कैमियो रोल में देखा गया था। अब वो फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आएंगे।