साल 2000 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘मेला’ को 25 साल पूरे होने पर आमिर खान ने फिल्म की खराब परफॉर्मेंस को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने स्वीकार किया कि उस वक्त फिल्म की नाकामी ने उन्हें काफी झकझोर दिया था। इसके साथ ही आमिर ने अपने भाई फैसल खान के साथ रिश्ते पर भी बात की। आमिर ने यह फिल्म फैसल को दोबारा लॉन्च करने के इरादे से बनाई थी। दोनों भाइयों के बीच रिश्ते लंबे समय से तनावपूर्ण रहे हैं। पिछले साल फैसल ने आमिर और पूरे परिवार से सारे रिश्ते तोड़ लिए थे और उन पर गंभीर आरोप लगाए थे।
आमिर खान ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा,“क्या करें? यही मेरी किस्मत है। आप पूरी दुनिया से लड़ सकते हैं, लेकिन अपने ही परिवार से कैसे लड़ें?” यह बयान फैसल के उस आरोप के बाद आया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि आमिर ने उन्हें मुंबई के घर में एक साल से ज़्यादा समय तक बंद रखा। उस समय आमिर और उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान जारी कर फैसल के आरोपों को ‘दुखद’ बताया था और यह स्पष्ट किया था कि सभी फैसले डॉक्टरों की सलाह के आधार पर पूरे परिवार की सहमति से लिए गए थे।
आमिर ने ‘मेला’ की नाकामी पर भी बात करते हुए कहा,“जाहिर है, मुझे इस बात का बहुत अफसोस हुआ कि फिल्म अपनी पूरी क्षमता तक नहीं पहुंच पाई। हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। ‘मेला’ की असफलता ने मुझ पर गहरा असर डाला। यह फैसल के लिए भी मुश्किल था और मेरे लिए भी। मेरी कोई भी फिल्म अपनी पूरी क्षमता हासिल न कर पाए, यह सोच मुझे परेशान करती है। पूरी टीम ने बहुत मेहनत की थी और हम सब निराश थे।”
यह भी पढ़ें: ‘विहान’- कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शेयर किया बेटे का नाम, बेहद खास है इसका मतलब
साल 1996 में धर्मेश दर्शन और आमिर खान ने पहली बार साथ काम किया था। तब तक आमिर कयामत से कयामत तक, जो जीता वही सिकंदर, अंदाज़ अपना अपना और रंगीला जैसी फिल्मों से एक भरोसेमंद स्टार बन चुके थे। दोनों ने साथ में ‘राजा हिंदुस्तानी’ बनाई, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 5.75 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 76.34 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके बाद दोनों ने फिर से साथ काम करने की योजना बनाई।
उसी साल ‘मेला’ पर काम शुरू हुआ, लेकिन इस बार आमिर का एक निजी मकसद भी था—अपने भाई फैसल खान को लॉन्च करना। फैसल की 1994 में आई फिल्म ‘मदहोश’ नहीं चली थी और ‘मेला’ उनके लिए दूसरा मौका थी।
कई लोगों ने ‘मेला’ को फिल्म ‘शोले’ से प्रेरित बताया, जिसमें आमिर का किरदार धर्मेंद्र के ‘वीरू’ से और फैसल का किरदार अमिताभ बच्चन के ‘जय’ से मिलता-जुलता माना गया। हालांकि फिल्म का निर्माण काफी मुश्किलों भरा रहा। प्रोजेक्ट में काफी देरी हुई और बाद में फैसल खान और धर्मेश दर्शन दोनों ने दावा किया कि इसकी वजह आमिर का दखल था। वहीं आमिर का कहना था कि उनका इरादा सिर्फ अपने भाई की मदद करना था, जबकि फैसल ने आरोप लगाया कि आमिर ने जानबूझकर उनका करियर बर्बाद किया।
यह भी पढ़ें: ‘मैं करूंगी विवाह’, शादी को लेकर फैंस ने पूछे सवाल तो श्रद्धा कपूर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
पहले पिंकविला से बात करते हुए फैसल ने ऊटी शूटिंग के दौरान की एक घटना याद की। उन्होंने कहा था, “धर्मेश और आमिर के बीच झगड़ा हो रहा था। अचानक आमिर ने मुझे अपने कमरे में बुलाया और कहा—चलो इस फिल्म को रोक देते हैं, मैं तुम्हारे लिए दूसरी फिल्म बनाऊंगा।” फैसल ने यह भी कहा कि सालों तक फिल्म में कई बदलाव होते रहे, जिससे माहौल नेगेटिव बन गया। ‘मेला’ की एक और समस्या यह थी कि कई कलाकार बदले गए। राजेश रोशन की जगह म्यूजिक डायरेक्टर बदला गया, आदित्य पंचोली को हटा दिया गया। क्या गलत हुआ, मुझे नहीं पता, लेकिन फिल्म के चारों ओर नेगेटिविटी थी।”
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ की सक्सेस पार्टी करने दुबई पहुंचे सभी कंटेस्टेंट, तान्या मित्तल की हुई खास खातिरदारी
पहले राज शमानी से बातचीत में आमिर खान ने कहा था,“मैंने फैसल की बहुत मदद करने की कोशिश की। उसकी पहली फिल्म ‘मदहोश’ नहीं चली, जिससे मैं बहुत परेशान था। मैंने ‘मेला’ उसके लिए की और पूरी कोशिश की, लेकिन मुझे समझ आ गया कि यह ऐसा क्षेत्र है जहां कोई किसी की मदद नहीं कर सकता। मैं बस भगवान से दुआ कर सकता हूं कि मेरी सारी सफलता उसे दे दें। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कर पाया।”
