आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं और वो 60 साल के हो गए हैं। हालांकि उनके चेहरे और फिटनेस को देखकर कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी उम्र इतनी हो गई हैं। उन्हें देखकर लगता है कि वो अपनी फिटनेस, स्किन बालों का खूब ख्याल रखते हैं, मगर ये सच नहीं है। आमिर खान ने खुद इसके बारे में बताया था, जब वो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में आए थे।

कैसे इतने जवान दिखते हैं आमिर खान?

शो में आए एक शख्स ने आमिर खान की तारीफ की थी और कहा था कि वो 59 साल के नहीं लगते। इस पर एक्टर ने कहा था कि इसके लिए वो कुछ नहीं करते, उनके जीन अच्छे हैं।

आमिर ने कहा था, “अब्बा जान के जीन अच्छे थे और इसके लिए मैं क्रेडिट नहीं ले सकता। मैं वर्कआउट नहीं करता और मैं अपने चेहरे पर क्रीम तक नहीं लगाता। बल्कि शैंपू क्या होता है ये मुझे एक्टर बनने के बाद पता चला, वरना मैं तो हर चीज के लिए साबुन का इस्तेमाल करता था। मैं अच्छा दिखने के लिए एक चीज भी नहीं करता। जब फिल्म आती है तो मैं फिल्म के लिए अपनी बॉडी पर काम करता हूं। मैं बहुत आलसी हूं, मैं कुछ नहीं करता।”

इसके साथ ही आमिर ने फिल्म ‘3 इडियट्स’ में रैंचो का किरदार निभाने के बारे में भी बताया, वो इस रोल के लिए पहले तैयार नहीं थे। उन्होंने 44 साल की उम्र में 18 साल कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका निभाने को याद करते हुए कहा, “मैं 3 इडियट्स भी नहीं कर रहा था क्योंकि मुझे लगा कि लोग मुझ पर हंसेंगे क्योंकि मैं 44 साल का हो रहा हूं और मैं 18 साल के लड़के की भूमिका निभा रहा हूं। ये अजीब होगा। मैंने निर्देशक राजकुमार हिरानी से तीन जवान लड़कों को लेने के लिए कहा लेकिन वो मेरे पीछे पड़ गए। मैंने तब तक राजू के साथ काम नहीं किया था। मैं उनका बहुत बड़ा फैन था लेकिन वो जो कहानी लेकर आए, मुझे लगा कि मैं इस युवा किरदार को कैसे निभा पाऊंगा।”

हालांकि खुद पर डाउट होने के बावजूद आमिर ने बताया कि कैसे हिरानी ने उन्हें इस भूमिका के लिए राजी किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह राज कुमार हिरानी ने उन्हें समझाया तब उन्हें लगा कि वो ये कर सकते हैं और हुआ भी ऐसा ही। यंग लड़के के रोल में आमिर खान खूब जचे थे।