बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर परफेक्शन नहीं देखने के लिए मिल रहा है। वो किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं तो वो या तो बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है या फिर एक्टर लंबा ब्रेक ले रहे हैं। पिछले 7 साल से ये सिलसिला बरकरार है। वो इन सात सालों में एक हिट के लिए तरस गए हैं। वहीं, उनके फैंस को भी एक्टर की एक हिट का बेसब्री से इंतजार है। ऐसा नहीं है कि आमिर ने अपने करियर में हिट फिल्में नहीं दी है। उन्होंने ‘पीके’, ‘दंगल’, ‘तारे जमीन पर’ और ‘3 इडियट्स’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुके हैं। बॉलीवुड में उनका 36 साल का करियर है और इस बीच काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। ऐसे में चलिए बताते हैं उनके करियर ग्राफ के बारे में…
दरअसल, आमिर खान आज अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 14 मार्च, 1965 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने बचपन से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। लेकिन बतौर हीरो उन्होंने फिल्मों में साल 1988 में एंट्री मारी थी। उनकी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी। ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद एक्टर ने लगातार 4 फ्लॉप फिल्मों में काम किया था, जिसे लेकर एक बार एक्टर ने कहा था कि जब उनकी फिल्में डेब्यू के बाद फ्लॉप होने लगी थी तो उनको लगा था कि करियर खत्म हो जाएगा। हालांकि, फिर उनकी फिल्म माधुरी दीक्षित के साथ आई, जिसका टाइटल ‘दिल’ था। ये ब्लॉकबस्टर रही थी।
आमिर खान की हिट और फ्लॉप फिल्में
आमिर खान का फिल्मी करियर करीब 36 साल का रहा है। इस बीच उन्होंने करीब 29 हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। इस बीच उनके नाम 16 फ्लॉप और एवरेज फिल्में दर्ज रहीं। आमिर की कई ऐसी फिल्में भी रहीं, जिसने इंडस्ट्री कई रिकॉर्ड्स को तोड़े और वो इंडस्ट्री हिट साबित हुई, जिनकी चर्चा आज तक होती है। उनका नाम इतिहास में दर्ज है। इंडस्ट्री हिट की बात की जाए तो इसमें IMDB के अनुसार, ‘गजनी’, ‘3 इडियट्स’, ‘धूम 3’, ‘पीके’ और ‘दंगल’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आमिर की फिल्म ‘दंगल’ भारतीय सिनेमा के इतिहास की ऐसी फिल्म है, जो सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अपने नाम रखती है। इसका रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया है।
आमिर की फ्लॉप और एवरेज फिल्में
अगर आमिर खान की फ्लॉप और एवरेज फिल्मों की बात की जाए तो इसमें 16 फिल्मों के नाम शामिल हैं। IMDB की मानें तो इसमें ‘राख’ (फ्लॉप), ‘लव लव लव’ (फ्लॉप), ‘फर्स्ट रैंक’ (फ्लॉप), ‘तुम मेरे हो’ (फ्लॉप), ‘दीवाना मुझ सा नहीं’ (फ्लॉप), ‘जवानी जिंदाबाद’ (फ्लॉप), ‘अफसाना प्यार का’ (एवरेज), ‘इसी का नाम जिंदगी’ (फ्लॉप), ‘दौलत की जंग'(फ्लॉप), ‘परंपरा’ (फ्लॉप), ‘बाज़ी’ (एवरेज), ‘आतंक ही आतंक’ (फ्लॉप), ‘अकेले हम अकेले तुम’ (एवरेज), ‘अर्थ’ (फ्लॉप), ‘मेला’ (फ्लॉप), ‘मंगल पांडे’ (एवरेज), ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ (फ्लॉप) और ‘लाल सिंह चड्ढा’ (फ्लॉप) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आमिर खान के करियर का ग्राफ देखा जाए तो उनके करियर में उतार-चढ़ाव लगा रहा है। लेकिन, उनकी लिस्ट में फ्लॉप से ज्यादा हिट फिल्मों के नाम दर्ज हैं।
अगर आमिर खान के करियर का ग्राफ 2001 से 2017 तक देखेंगे तो इस बीच एक्टर ने 13 फिल्मों में काम किया और इस बीच उन्होंने केवल एक फिल्म ‘मंगल पांडे’ एवरेज दी लेकिन, बाकी 12 फिल्में ब्लॉकबस्टर, हिट या फिर इंडस्ट्री हिट रही हैं। 16 साल में एक्टर ने लगातार हिट्स दिए हैं।
7 साल में दो फिल्में और दोनों फ्लॉप, एक हिट को तरसे
वहीं, आमिर खान के करियर का ग्राफ अगर 2017 के बाद 2018 से अब तक देखा जाए तो इस बीच उन्होंने केवल दो फिल्मों में काम किया। इसमें पहली तो मल्टी स्टारर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ थी, जिसे 2018 में रिलीज किया गया था। इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन, ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद 4 साल के लंबे इंतजार के बाद एक्टर की एक और फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ आई, जिसमें करीना कपूर और साउथ एक्टर नागा चैतन्य भी लीड रोल में थे। लेकिन, अफसोस की उनकी ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी। फिल्म को 2022 में रिलीज किया गया था। माना जा रहा था कि ये उनके करियर में कुछ कमाल करेगी लेकिन, लोगों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरा नहीं उतर पाई। इन सात सालों में एक्टर ने दो फिल्मों में काम किया और दोनों ही फ्लॉप रहीं। इसके बाद अभी तक उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया और दो साल का वक्त हो चुका है।
‘सितारे जमीन पर’ में आएंगे नजर
आमिर खान की हिट को देखे हुए दर्शकों और फैंस का लंबा इंतजार हो गया है। 7 साल बीत गए हैं। ऐसे में अब एक्टर ने अपनी नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ऐलान कर दिया है, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने वाले आमिर खान अपनी इस फिल्म से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतर पाते हैं या नहीं।