पिछले कुछ दिनों चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु और उसके आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। जिसकी चर्चा देश-विदेश में हो रही है। चेन्नई शहर में भीषण तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हो रही है। इस तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान चेन्नई शहर को हुआ है।

पूरा शहर इस वक्त पानी से डूबा हुआ नजर आ रहा है। भारी बारिस के चलते दो दिनों से शहर ठप पड़ा हुआ है। इसी बीच चेन्नई से एक और बड़ी खबर सामने आई है कि बॉलीवुड एक्टर आमिर खान भी इस तूफान में बीते 24 घंटों से फंसे हुए थे, जिन्हें अब रेस्कू कर लिया गया है।

आमिर खान और विष्णु विशाल को किया गया रेस्क्यू

दरअसल हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें राहत एंव बचाओ टीम आमिर खान और विष्णु विशाल को रेस्क्यू करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों को 24 घंटे के बाद अब सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद विष्णु विशाल ने अपने एक्स अकाउंट पर दी है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर कीं, जहां यात्रियों को बचाने के लिए नाव तैनात की गई थीं। तस्वीरों में आमिर खान भी नजर आ रहे हैं। विष्णु विशाल की पत्नी बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा को भी देखा जा सकता है।

उन्होंने खुद कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि ‘फंसे हुए हमारे जैसे लोगों की मदद करने के लिए फायर और रेस्क्यू डिपार्टमेंट को धन्यवाद। करापक्कम में बचाव अभियान शुरू हो गया है। 3 नावें पहले से ही काम कर रही हैं। ऐसे कठिन समय में तमिलनाडु सरकार द्वारा शानदार काम। सभी प्रशासनिक लोग जो लगातार काम कर रहे हैं, उनको धन्यवाद। इस पर उद्योग मंत्री ने आमिर खान की तारीफ करते हुए कमेंट किया कि ‘तारीफ के लिए धन्यवाद विष्णु विशालl और कृपया अपने बगल वाले सज्जन को इतने अच्छे इंसान होने के लिए धन्यवाद दें! आश्चर्य की बात है कि उन्होंने बचाव के लिए किसी भी तरह की कोशिश नहीं की!’

सेलेब्ल कर रहे मदद

रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ एक्टर्स सूर्या और कार्ति ने चेन्नई के लोगों की मदद के लिए 10 लाख रुपए का डोनेशन दिया है। बताया जा रहा है कि ये सारे एक्टर्स के फैन क्लब के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। बता दें कि आमिर खान हाल ही में अपनी मां जीनत हुसैन के पास चेन्नई शिफ्ट हुए थे। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर की मां चेन्नई में एक प्राइवेट मेडिकल फैसिलिटी की देखरेख में थीं।