सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी 2 सुर्खियां बटोर रहा है। शो में पहले दिन से ही खूब हंगामा हो रहा है। शो में अचानक से आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं शो से अबतक 2 लोगों को आउट कर दिया गया है।

इस लिस्ट में पुनीत सुपरस्टार और पलक पुरसवानी का नाम शामिल है। वहीं अब बताया जा रहा है कि एक और कंटेस्टेंट का सलमान खान के शो से पत्ता कट गया है। तीसरा एविक्शन आलिया सिद्दीकी का हुआ है। जी हां,मिड वीक एविक्शन में आलिया सिद्दीकी को ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से बाहर कर दिया गया है।

बिग बॉस के घर से बाहर हुईं आलिया

दरअसल 26 जून को हुए इस सीजन के नॉमिनेशन में जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी को को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया था। सोशल मीडिया पर तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि लिया इस हफ्ते एलिमिनेट हो सकती हैं।

वहीं हाल ही के एपिसोड में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट नॉमिनेशन टास्क में हिस्सा लेते हैं। जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी नॉमिनेट होती हैं। इस सीजन में ऑडियंस पावर में है और घर के मामलों में सीधे तौर पर हिस्सा ले रहे ही। ऐसे में ही शो में मिड वीक ट्विस्ट आ गया है। आलिया सिद्दीकी को शो से बाहर कर दिया गया है।

घर से बाहर होने की खबर के बाद आलिया फूट-फूट कर रोने लगी थी। जहां सभी घरवाले आलिया को अलविदा कहने आते हैं। लेकिन पूजा भट्ट और बेबिका धुर्व, आलिया से मिलती तक नहीं हैं। आलिया के इस तरह अचानक घर बेघर हो जाने से उनके फैंस काफी हैरान हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रिएक्शन आया सामने

वहीं आलिया बिग बॉस के घर में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बाते करती हुईं नजर आई हैं। अब इस पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। नवाज ने कहा कि ‘ये सब करके अगर उन्हें खुशी मिलती हैं तो बेशक करे। आलिया बस खुश रहे उससे ज्यादा मैं क्या कहूं।’ बता दें कि आलिया ने बिग बॉस जे घर मे आते ही सलमान के सामने कहा था कि इस शो में आने के लिए नवाज ने उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया हैं।