कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच भारत के कई राज्यों से वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही हैं। भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के टीके लोगों को लगाए जा रहे हैं जिनकी कमी को लेकर कई राज्यों से रिपोर्ट्स सामने आई हैं। नरेंद्र मोदी सरकार वैक्सीन की कमी की खबरों को विपक्ष की राजनीति बता रही है कह रही है कि देश में पर्याप्त वैक्सीन है। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने सवाल उठाया तो बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता अजय आलोक उन्हें डांटने लगे।
आज तक के डिबेट शो, ‘दंगल’ में जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि ये राष्ट्रीय आपदा है जिसे राजनीतिक विषय नहीं बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘ये महामारी है नौटंकी नहीं हो रही है अभय दुबे जी। किसी ने बुलाया नहीं है महामारी को, न राहुल गांधी ने, न मोदी जी ने, जो इसे राजनीतिक विषय बना रहे हैं। कांग्रेस, भाजपा और जदयू का विषय मत बनाइए इसे।’
उन्हें टोकते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भारत में पिछले 40 साल से वैक्सिनेशन प्रोग्राम चल रहा है और हर साल कांग्रेस पार्टी 40 करोड़ टीके लगाती है। अभी अभय दुबे बोल ही रहे थे कि जदयू प्रवक्ता लगभग उन्हें डांटते हुए बोले, ‘हर बात में मोदी जी, मोदी जी…अरे मोदी नाम का भूत सवार हो गया है, भूत घुस गया है? ये एक्ट वो एक्ट करते हैं, मोदी जी ने वैक्सीन ली राहुल गांधी ने क्यों नहीं ली?’
जवाब में अभय दुबे ने कहा, ‘कहां हैं मोदी जी, हैं कहां बताइए न? इस महामारी में वो हैं कहां ढूंढ के बता दीजिए। वेस्ट बंगाल में हैं वो। अपनी जिम्मेदारियों से भागकर बंगाल में दीदी- दीदी कर रहे हैं। लोगों को महामारी की आग में झोंककर कुआं नहीं खोद सकते।”
कोरोना वैक्सीन की कमी की खबरों के बीच रूस की स्पूतनिक 5 वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है। भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन प्रसिद्ध फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज कर रही है। भारत में एक्टिव कोरोनावायरस मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 12 लाख के पार जा चुका है।

