एक्ट्रेस कंगना रनौत लगातार चर्चा में हैं। वे तमाम मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। इसी बीच खबर है कि एक्ट्रेस ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर अपनी याचिका वापस ले ली है। हालांकि इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। इसी मुद्दे पर आजतक के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अजय कुमार ने एक्ट्रेस पर तंज कसा है और पूछा है क्या कंगना महाराष्ट्र सरकार से डर गई हैं?

दरअसल, पत्रकार ने एक ट्वीट किया जिसमें कंगना और बीएमसी के बीच हुए विवाद का जिक्र था। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा- ‘हंसी रोके नहीं रुक रही, गैरकानूनी तौर पर अपने घर में तब्दीली करने पर बीएमसी से मिले नोटिस को कंगना रनौत ने मुंबई हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। आज बिना कारण बताये मुकदमे को कंगना के वकील ने वापस ले लिया। महाराष्ट्र सरकार को पानी पी-पीकर कोसने वाली दबंग कंगना – क्या हुआ, डर गईं?

उनके ट्वीट पर यूजर्स भी प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ कंगना का साथ देते दिखे तो कुछ कंगना पर व्यंग करते नजर आए। सागर सेठ नाम के शख्स ने कहा- कंगना रनौत डरने वालों में से नहीं हैं, शायद BMC को जीवनदान दे दिया है। सफदर नाम के यूजर ने लिखा- कहां से कहां पहुंचा दिया है पत्रकारिता को सर, पत्रकारिता को इस हाल पर पहुंचाने वाले के बारे में भी दो चार शब्द बोलिए।

संजय डागा नाम के यूजर ने लिखा- सिंपल सी बात है, कंगना को समझ आ गया कि महाराष्ट्र की सरकार के सामने उसके और उसके बॉस का प्रोपोगंडा नही चलेगा। कंगना की खुद की फजीहत होती इसलिए बेइज़्ज़ती होने के पहले ही कंगना के वकीलों ने अक्लमंदी दिख दी।

शैलेंद्र नाम के यूजर ने कहा- गैरकानूनी तौर पर बने ऑफिस को BMC ने तोड़ा था। उसके विरोध में हाईकोर्ट याचिका दायर की थी, 2 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था। अब समझ में आ गया होगा की गैरकानूनी तरीके से बनी किसी भी बिल्डिंग का हर्जाना नहीं मिलता। यदि BMC चाहे तो ऑफिस तोड़ने पर आया खर्च भी वसूल कर सकती हैं। एक ने कहा- वकील को भी डराया होगा, जैसे सचिन लता को। फिल्मों में यह सीन देखा था लेकिन आज यह हकीकत में है।

रहमान नाम के यूजर ने लिखा- वकीलों को भी डराया जा सकता है? मुमकिन है जब जज लोया हो सकते हैं तो? तो किसी ने कहा- रानी लक्ष्मीबाई पैदा होने में और लक्ष्मीबाई का वेश धारण करने में फर्क होता है सर।