Adesh Srivastava Wife Vijayta Pandit: दिवंगत म्यूजिक कंपोजर आदेश श्रीवास्तव ने ‘मैं यहां तू वहां’, ‘शावा शावा’ समेत कई सुपरहिट गाने बॉलीवुड को दिए हैं। उनके गाने आज भी लोगों की जुबान पर है। हालांकि, बी टाउन को बेहतरीन गाने देने वाले आदेश का निधन साल 2015 में कैंसर की वजह से हो गया था। अब हाल ही में उनकी वाइफ विजयता पंडित ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की है।

इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे के लिए शाहरुख खान से को भी यह याद दिलाया है कि उन्होंने आदेश के जाने के बाद उनके बेटे का ध्यान रखने का वादा किया था। चलिए जानते हैं इस बारे में उन्होंने और क्या कहा है।

नहीं मिल रहा किंग खान का नंबर

हाल ही में लहरें रेट्रो से बात करते हुए विजयता ने कहा कि आदेश ने इंडस्ट्री में काफी मेहनत की थी, उन्होंने कॉन और फ्रेंच मोनटाना समेत कई लोगों के साथ गाने रिकॉर्ड किए हैं। हालांकि, मेरे बेटे को फिल्म इंडस्ट्री से कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा। इंडस्ट्री के लोगों को पता है कि आदेश नहीं है और उन्हें मेरे बेटे की मदद करनी चाहिए।

इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया और बताया कि जब आदेश अस्पताल में थे, तब शाहरुख उनसे मिलने आते थे। तभी आदेश के निधन से पहले उन्होंने किंग खान का हाथ पकड़ा था और अपने बेटे की तरफ पॉइंट करके कहा था कि वह उसका ध्यान रखें, लेकिन आज मैं शाहरुख खान को कॉन्टैक्ट नहीं कर पाती हूं, उनका जो नंबर मेरे बेटे को दिया गया है वो काम नहीं करता।

किंग खान को याद दिलाना चाहती हैं ये बात

अपनी बात को आगे रखते हुए विजयता ने कहा कि मैं सिर्फ शाहरुख खान को याद दिलाना चाहती हूं कि वह आदेश के दोस्त थे और अब ऐसे समय में हमें उनकी जरूरत है। मुझे मेरे बेटे के लिए शाहरुख की मदद चाहिए। वह शाहरुख के साथ उनके प्रोडक्शन हाउस के तले फिल्म बना सकता है। मेरा बेटा अच्छा एक्टर है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उनके बेटे की एक फिल्म भी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है, जिसका नाम सिर एक फ्राइडे है। ऐसे में मैं किंग खान को यह याद दिलाना चाहूंगी कि यही टाइम है मेरे बेटे की मदद करने का।