एक्टर संजय मिश्रा बीते कई सालों से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और उन्होंने बहुत से बेहतरीन किरदारों को निभाने के बाद इस इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है। उन्हें अपने बॉलीवुड साथियों और जूनियर्स से बहुत सम्मान मिलता है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें सेट पर ताने सुनने पड़ते थे। उन्हें कई भद्दी टिप्पणियों को नजरअंदाज करना पड़ता था। एक्टर ने खुलासा किया कि एक बार सेट पर देरी से पहुंचने के लिए उन्हें अमिताभ बच्चन का नाम लेकर ताना मारा गया था।
59 साल के संजय मिश्रा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों को याद किया। अभिनेता ने बताया कि जब मुंबई इतना विकसित नहीं था और फिल्म सिटी तक पहुंचना आसान नहीं था। उस वक्त एक दिन ऑटो रिक्शा चालक ने उन्हें सड़क पर छोड़ दिया था, जिससे वह सेट पर देरी से पहुंचे।
संजय ने कहा, “एक बार मैं कुछ काम कर रहा था और मैं बिल्कुल नया था और मुझे गोरेगांव स्टेशन पर उतरना था। उस समय, ऑटोरिक्शा चालकों का सहारा लेना पड़ता था, क्योंकि फिल्म सिटी तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने एक नौसिखिया ऑटो चालक को मनाया और वह मुझे ले गया। लेकिन जब हम हाईवे से उतर गए तो उसे समझ नहीं आया। संतोष नगर के पास उस इलाके में रोशनी नहीं थी और उन्होंने मुझसे उतरने के लिए कह दिया।”
देर से पहुंचने पर मिले थे ताने
संजय ने आगे कहा, “तो मैं सेट तक पैदल चलकर गया और जैसे ही मैं अंदर गया उस शख्स ने मुझे कहा, “और आ गए अमिताभ बच्चन!” उसने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि मैं देर से पहुंचा था, तो उसने कहा, “आ गए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन।” उसने मुझे ताना मारा, हालांकि अगर रास्ते में दिक्कत न होती तो मैं समय से पहले ही पहुंच जाचा और ऐसे में जब उसने मुझे अमिताभ बच्चन कहा तो मुझे बड़ा अजीब लगा।”
उस पुराने किस्से को याद करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्हें बहुत बुरा लगा था, लेकिन भूलने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था। संजय ने कहा, “अब जब मैं इसके बारे में सोचता हूं, मुझे ये भी नहीं पता वो शख्स कहा हैं। ये चीजें दुखी करती हैं लेकिन दवा की तरह आपको इसे घूंटना पड़ता है और ये आपको और भी मजबूत बना देती है। अब किसी चीज से असर नहीं पड़ता।”
बता दें कि संजय मिश्रा साल 1995 से बॉलीवुड का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने ‘बंटी और बबली’, ‘गोलमाल’, ‘धमाल’, ‘आलू चाट’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल का हिस्सा भी रह चुके हैं। आखिरी बार वह ओटीटी पर आई फिल्म ‘वध’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ नीना गुप्ता अहम भूमिका में थीं।
मौजूदा समय की बात करें तो सफलता की बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि सफलता क्या है लेकिन कम से कम लोग उनके चेहरे पर उनके लिए कुछ भी अप्रिय नहीं कहते हैं।