चर्चित कवि और शायर कुमार विश्वास के लाखों दीवाने हैं। उनके कार्यक्रमों में एक झलक पाने के लिए प्रशंसक बेकरार रहते हैं और खूब प्यार भी लुटाते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण कोलकाता में देखने को मिला, जहां डॉ. कुमार विश्वास एक कार्यक्रम के सिलसिले में पहुंचे थे।

यहां एक महिला कुमार विश्वास से मिलने पहुंचीं और उन्होंने अपनी गले की चेन उतारकर उन्हें पहना दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अपनी प्रशंसक के इस प्यार से कुमार भी अभिभूत हो गए और भावुक नजर आए।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में कुमार विश्वास कोलकाता पहुंचे थे। जहां एक महिला ने अपने गले से चेन उतार कर कुमार के गले में पहना दी। वीडियो में देखा जा सकता हैं कि AAP के पूर्व नेता कुर्सी पर बैठे हुए हैं और एक महिला उनसे कह रही हैं कि आप भगवान हैं, आपके आगे हम कुछ नहीं है। जिसके बाद कुमार विश्वास खड़े हो जाते हैं और कहते हैं कि मैं अपसे सावन में मिलने आऊंगा।

इतना सुनकर महिला भावुक हो जाती हैं और कुमार के गले लगकर रोने लगती हैं, और कहती हैं कि हमको सब कुछ मिल गया। आप हीरा हैं, मैंने तो बस आपको गोल्ड दिया है। मेरे पास जो था मैंने सब आपको दे दिया। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रज्ञा नाम की यूजर ने ने लिखा कि ‘तुम कहते थे कि उसे राज्यसभा नहीं भेजा तो पार्टी छोड़ दी! अरे साहब, ईश्वर की योजना थी, अच्छा ही हुआ तो उन्हें हमारे पास ही छोड़ दी। ऐसी मोहब्बतें हों तो एक हजार राज्यसभाएं कुर्बान।’ इसके बाद कुमार विश्वास ने रिट्वीट करते हुए लिखा कि अस अभिमान जाइ जनि भोरे। मैं सेवक रघुपति पति मोरे। मतलब ऐसा अभिमान भूलकर भी न छूटे कि मैं सेवक हूं और श्री रघुनाथजी मेरे स्वामी हैं।

आपको बता दें कि कुमार विश्वास शायरी के अलावा राम कथा के लिए भी मशहूर हैं। इन दिनों वह कोलकता में राम कथा के सिलसिले में पहुंचे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी है कि कोलकाता के नेताजी इनडोर स्टेडियम में 26, 27 एवं 28 अगस्त को वह संगीतमय राम कथा में शामिल होंगे।