बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस को ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने वर्तिका चतुर्वेदी की भूमिका निभाई है।
एक्ट्रेस की इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। वहीं अब हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शेफाली शाह ने बताया है कि एमी अवॉर्ड के लिए नामांकित किए जाने पर वह कैसा महसूस कर रही हैं। इसी के साथ उन्होंने इस पर चर्चा कि कैसे एक सीरीज ने उनके जिंदगी बदल दी।
एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट होने पर जताई खुशी
शेफाली शाह ने हाल ही में PTI को दिए इंटरव्यू में कहा कि “यह बहुत बड़ा सम्मान है। मुझे नहीं पता कि यह सम्मान कैसा होता है। मुझे नहीं पता कि इसका मेरे लिए या मेरे करियर के लिए क्या मतलब है, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बड़ा सम्मान है और इसे पाकर शायद में मन ही मन खुद पर गर्व महसूस कर करूंगी। ओटीटी की खूबसूरती यह है कि यह दुनिया भर में पहुंचता है और इतने अच्छे-अच्छे कलाकारों में से मुझे चुना जाना वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह एक मान्यता है कि मैं जो करती हूं वह अच्छा है। मुझे ऐसा लगता है कि देर आए दुरुस्त आए।”
‘दिल्ली क्राइम’ को बताया टर्निंग प्वाइंट
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि “ईमानदारी से कहूं तो मुझे खुशी है। इतने सालों में मेरा करियर काम करने से ज्यादा, इंतजार करने पर केंद्रित रहा है। मुझे सराहना और सम्मान मिलता रहा है, लेकिन काम इतना नहीं मिला, लेकिन अब मैं सोच रही थी कि अगर मैं और काम नहीं कर सकती तो मैं इस सम्मान और प्रशंसा का क्या करूंगी, लेकिन अब काम भी मिलने लगा है, जो बहुत अच्छी बात है। ‘दिल्ली क्राइम’ ने मेरी जिंदगी बदल दी। इसने मेरे काम, मेरे करियर और मेरे काम करने के तरीके को भी बदल दिया तो यह सीरीज मेरे लिए एक टर्निंग प्वाइंट साबित हुई है।”
बता दें कि शेफाली शाह पिछले कुछ सालों में ‘दिल धड़कने दो’, ‘डार्लिंग्स’, दिल्ली क्राइम, जैसी बेहतरीन सीरीज और फिल्मों में नजर आईं। दिल्ली क्राइम’ में एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया था।
