बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन को दर्शकों से हमेशा ही सराहना और प्रशंसा मिली है। हाल ही में उनकी फिल्म ‘झुंड’ रिलीज हुई है। इस फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है। बिग बी के फैन उनके किरदार और एक्टिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। ये फिल्म नागराज मंजुले द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिन्हें उनकी फिल्म सैराट के लिए जाना जाता है।

उन्होंने ये फिल्म स्पोर्ट्स टीचर विजय बरसे पर बनाई गई है। जिन्होंने पूरे 36 साल तक नागपुर के हिसलोप कॉलेज में खेल टीचर के रूप में नौकरी की थी। विजय बरसे ने स्लम सॉकर नामक एनजीओ की स्थापना की थी और सड़क के बच्चों को ड्रग्स और अपराध से दूर कर उन्हें बेहतर फुटबॉल खिलाड़ी बनाया था।

इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर अमिताभ के फैंस ने तारीफों की झड़ी लगा दी है। एक फैन ने ट्विटर पर लिखा कि पिछले 53 सालों में (1969 में अमिताभ के फिल्मी डेब्यू के बाद से) कुछ भी नहीं बदला है और अमिताभ अब भी सबसे प्यारे एक्टर हैं।

इस फैन को जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”हाहाहा अरे भाई साहेब, शरीर अब इतना नहीं कर सकता, स्नेह प्यार और आप सब का साहस, गाड़ी को चलाने योग्य बना देता है।”

अन्य ट्वीट में एक फैन ने लिखा, ”80 वर्ष का एक व्यक्ति बहुत ही अच्छी फिल्में बना रहा है। जो कि युवा अभिनेताओं की तुलना में बहुत बेहतर है। सबसे अच्छी बात, इस फैन ने कहा कि झुंड एक “ठोस” संदेश के साथ एक साफ, पारिवारिक फिल्म है। इस फैन के ट्वीट पर एक्टर ने कहा कि सभी कलाकार समान हैं, कृपया तुलना न करें।”

एक अन्य पोस्ट में झुंड की IMDb रेटिंग पर बात करते हुए अमिताभ ने कहा कि, “रेटिंग लगातार बढ़ रही है। फिल्म के लिए सभी दर्शकों ने प्यार दिखाया है,मैं उनका आभारी हूं।”

बता दें कि इस फिल्म के लिए प्रोड्यूसर की पहली पसंद हमेशा से अमिताभ बच्चन ही थे। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में फुटबॉल कोच विजय बरसे के किरदार के लिए उनके मन में पहला नाम अमिताभ बच्चन का ही आया था। उन्हें यकीन था कि बिग बी ही इस किरदार को बखूबी निभा सकते हैं। क्योंकि इस फिल्म का बजट कम था और अमिताभ फुटबॉल के फैन हैं। अमिताभ ने जैसे ही स्क्रिप्ट पढ़ी उन्हें पसंद आई और उन्होंने फिल्म के लिए हां कह दिया।