सोनू सूद लोगों को मदद पहुंचाने के लिए प्रसिद्द हो चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए मदद मांगने वालों को वहीं मदद करने का ऐलान कर वह लोगों का दिल जीत लेते हैं। कोरोना काल में जब लोगों को घर लौटने के लिए कोई सुविधा नहीं मिल रही थी तो वह आगे आए और खुद बाहर निकरकर लोगों के लिए बसें मुहैया करवाई। इसके बाद से ही वह लोगों के बीच मदद करने को लेकर प्रसिद्द हो गए। अब उनसे एक व्यक्ति ने अजीब से फरमाइस कर दी, जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल एक व्यक्ति पोस्टर लेकर खड़ा है जिस पर लिखा हुआ है कि ‘सर्दियों में कंबल दान करने वालों, गर्मी में ठंडी बीयर नहीं पिलाओगे?’ यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोनू सूद ने ट्विटर पर इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है कि ‘बियर के साथ भुजिया चलेगा?’

विनय दीक्षित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब जरूरतमंद की जरूरत तो पूरी ही करनी पड़ेगी। सोनू सूद भाई आपसे लोगों को उम्मीदे हैं।’ गौरव आचार्य नाम के यूजर ने लिखा ‘अगर भुजिया ला ही रहे हैं तो साथ में बीकानेर वाले के यहां से रसगुल्ला भी लेकर आना।’

पूजा भारद्वाज नाम की यूजर ने लिखा कि ‘हल्दीराम वाला भुजिया मत देना उस पर उर्दू लिखी होती है।’ शिमोर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर मेरे भइया को बियर के साथ हमेशा हल्दीराम भुजिया खाने का शौक है लेकिन गरीबी के वजह से वह बियर को अकेले ही ग्रहण कर रहे हैं। मुझसे उनका दुख देखा नहीं जा रहा, आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया दो पैकेट हल्दीराम भुजिया का इंतेजाम करवाएं।’  

अरविंद चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर ये एडिटेड है, ऐसे किसी को बदनाम नहीं करना चाहिए।’ श्याम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सोनू सर इनकी फरियाद आप ही पूरी कर दो, ये नेताओ के बस की बात नहीं है जो पूरी कर सकें क्योंकि अभी चुनाव नहीं है।’ राजन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पकोड़े मिल जाते तो अच्छा रहता।’

मीणा वारसी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई साहब की मांग निम्बू पानी की होनी चाहिए थी लेकिन ये तो बियर मांग बैठे।’  सूरज त्रिवेदी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर मुझे दान में नहीं चाहिए, बस आप थोड़ी सिफारिश कर दो पंजाब सरकार से कि थोड़ी सस्ती हो जाय तो ज्यादा अच्छा है।’

निशांत यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब किसी को कुछ मत देना, पांच किलो के अनाज के साथ जनता खुश है मोदी राज में।’ आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे बस प्रभु इतना इंतजाम कर दीजिये, बहुत है।’ अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मेरा चखने से ही काम चल जाएगा, बीयर आप रख लेना।’