साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाइगर आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में इसे पेन इंडिया रिलीज किया गया है। फिल्म को पुरी जग्गनाथ (Puri Jagannadh) ने डायरेक्ट किया है।

फिल्म को लोगों की तरफ से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां फिल्म की जमकर तारीफ हो रही हैं तो वहीं ऐसे लोगों की भी कमी ने जो फिल्म में कमियां निकाल रहे हैं। वहीं मुंबई के एक थियेटर के मालिक मनोज देसाई ने एक्टर पर नाराजगी जताते हुए उन्हें घमंडी बताया है।

क्यों एक्टर पर भड़के थिएटर के मालिक

गेयटी गैलेक्सी और मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई ने हाल ही में बॉयकॉट ट्रेंड पर की गई विजय देवरकोंडा के कमेंट्स की आलोचना करते हुए कहा कि हमारी फिल्म को बॉयकॉट करो। ये कहकर आप स्मार्टनेस क्यों दिखा रहे हैं? लोग ओटीटी पर भी फिल्म नहीं देखेंगे। आपके इस तरह के व्यवहार ने हमें मुश्किल में डाल दिया है और इसका असर हमारी एडवांस बुकिंग को प्रभावित कर रहा है। मिस्टर विजय आप ‘कोंडा कोंडा’ नहीं एनाकोंडा हैं। आप एनाकोंडा की तरह बात कर रहे हैं। ‘विनाश काले विपरीत बुद्धि’, जब विनाश का समय करीब आता है, तो मन काम करना बंद कर देता है, और आप वह कर रहे हैं। वैसे भी, यह आपकी इच्छा है। विजय आप घमंडी हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला

दरअसल विजय ने बायकॉट ट्रेंड पर कहा था कि कौन रोकेंगे देख लेंगे। मुझे लगता है कि डर की कोई जगह नहीं है, जब मेरे पास कुछ नहीं था तब भी मुझे डर नहीं था। अब कुछ हासिल करने के बाद, मुझे नहीं लगता कि अब भी डरने की जरूरत है। मेरे पास मां का आशीर्वाद है। लोगों का प्यार है, भगवान का सहारा है, हमारे अंदर एक आग है, हम देखेंगे कि हमें कौन रोकेगा।

मालूम हो कि फिल्म ने पहले दिन 27 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने तेलुगू भाषा में 24.5 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं फिल्म ने दूसरी भाषाओं में ओपनिंग डे पर 2.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है।