फिल्ममेकर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर खुलकर अपने विचार रखते हैं। वो अक्सर मोदी सरकार की तारीफ करते दिखते हैं। इसी क्रम में आज फिर उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि मोदी के आने से देश में कितना बदलाव हुआ है। अशोक पंडित ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और एक कहानी के माध्यम से मोदी सरकार की खूबियां गिनाई।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 2014 से पहले का नेतृत्व कुछ करने में डरता था लेकिन मोदी के आने के बाद सबकुछ बदल गया। उन्होंने लिखा, ‘2014 से पहले भारत का राजनीतिक नेतृत्व यही सोचता था कि धारा 370, राम मंदिर, पाकिस्तान पर सर्जिकल.. ज़रा भी एक्शन लिया तो वो.. कुछ भी कर सकते हैं। फिर हाथ में उस्तरा लिए गुजरात से एक लड़का आया और सबकुछ बदल गया।’

अशोक पंडित ने अपने ट्वीट से एक नाई और गुंडे की कहानी सुनाई और इस नाई की तुलना नरेंद्र मोदी से की। उनका कहना था कि पिछली सरकारें डर की वजह से कोई बड़ा कदम नहीं उठा रही थी लेकिन मोदी सरकार में किसी तरह का डर नहीं है इसलिए वो जीत रही है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

 

संजय ठाकुर ने मोदी सरकार का समर्थन और कांग्रेस की आलोचना करते हुए लिखा, ‘6 साल की अंधभक्ति ने अयोध्या का नक्शा और कश्मीर का इतिहास बदल दिया। मगर 70 साल की चमचाई एक अध्यक्ष नहीं बदल पाई।’ जी डी शर्मा नाम के यूज़र लिखते हैं, ‘370 मुफ्ती अब्दुल्ला से पूछो, मोदी है तो मुमकिन है। किसानों के सच्चे हितैषी हैं मोदी जी।’

रोहित राय नाम के एक यूज़र ने अशोक पंडित को जवाब दिया, ‘राहत इंदौरी साहब ने जहन्नुम से गलतफहमी के शिकार लोगों के लिए एक ताज़ी शायरी भेजी है, ज़रा गौर फरमाइएगा.. ‘वो तब नहीं झुका गुजरात में, जब तुम्हारा निजाम दिल्ली में था.. तुम इन फर्जी आंदोलनों से क्या खाक झुका पाओगे, जब वो खुद निजाम – ए – तख्त पर हैं।’ कई यूजर्स मीम के जरिए भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रमेश नायक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुस्कुराती तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल खुश कर दिया पुतर।’