बॉलीवुड के गलियारों में हिट एक्टर्स का जिक्र अक्सर चलता है। हीरो ही नहीं, फिल्मी दुनिया के विलेन भी काफी चर्चित होते हैं। बी टाउन के ज्यादातर अभिनेता रोमांटिक फिल्मों में काम करते हैं। यहां एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे हैं, जो 90 के दशक का रोमांटिक हीरो रहा, लेकिन उसे सबसे ज्यादा प्यार पिक्चर का विलेन बनने के बाद मिला। खास बात है कि इन दिनों उनकी हालिया रिलीज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है।

सलमान खान और आमिर खान जैसे दिग्गज कलाकारों के बीच एक रोमांटिक हीरो ने 90 के दशक में एंट्री ली। उनकी कुछ मूवीज ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह रोमांटिक एक्टर की पहचान पाने में सफल नहीं हो पाए। हालांकि, यह बात भी सच है कि विलेन के रूप में उन्होंने अपने किरदार से लोगों को दीवाना बना दिया।

यहां हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, वह अक्षय खन्ना है। विलेन के रूप में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया। छावा से लेकर हाल में रिलीज हुई धुरंधर में उनके काम को सराहना मिली है। आदित्य धर की निर्देशित फिल्म में रहमान डकैत का किरदार निभाकर अक्षय खन्ना छा गए हैं। स्मृति ईरानी ने सोमवार को उनकी एक तस्वीर शेयर कर फिल्म में उनके दमदार अभिनय की तारीफ की। इसके अलावा, फैंस समेत फिल्म क्रिटिक्स भी उनके काम की जमकर सरहाना कर रहे हैं। खास बात है कि रणवीर सिंह ने फिल्म में हीरो का रोल निभाया है, लेकिन मूवी के खलनायक अक्षय खन्ना की ज्यादा चर्चा हो रही है।

यह भी पढ़ें: ‘धुरंधर’ में अक्षय खन्ना के अभिनय की फैन हुईं स्मृति ईरानी, बोलीं- ‘ऑस्कर दे दो’

धुरंधर से अक्षय खन्ना का एंट्री सॉन्ग डांस खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके गानों पर रील्स बना रहा है और उनके डांस स्टेप को कॉपी कर रहा है। अक्षय खन्ना की खास बात है कि उन्हें किरदार की जरूरत को बखूबी निभाना आता है, और शायद इस वजह के चलते उन्हें विलेन के किरदार को खास बनाने में सफलता मिली। इतना ही नहीं, फिल्मी दुनिया में उन्हें पॉपुलैरिटी खलनायक की भूमिका निभाने के बाद ही ज्यादा मिली है।