मशहूर सिंगर सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के घर 22 मार्च को लाखों की चोरी हो गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उनके पिता को शक है कि उनके पूर्व ड्राइवर ने इस घटना को अंजाम दिया है। उनकी पूर्व ड्राइवर का नाम रेहान बताया जा रहा है, ओशिवारा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने रेहान के खिलाफ इंडियन पैनल कोड की धारा 380, 454 और 474 के तहत मामला दर्ज किया है।
सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरा में भी रेहान को एक बैग के साथ जाते हुए देखा गया है। इसे देखने के बाद ही पुलिस में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सोनू निगम के पिता के अनुसार रेहान पिछले 8 महीने से उनका ड्राइवर था, लेकिन वह नौकरी में अच्छा नहीं था और इसी कारण से उन्होंने उसे नौकरी से निकाल दिया था। अगम कुमार के अनुसार रेहान ने नकली चाबी का इस्तेमाल कर उनके घर में प्रवेश किया और बेडरूम के डिजिटल लॉकर से 72 लाख रुपये निकाल लिए।
बताया जा रहा है 19 मार्च को अगम कुमार अपनी बेटी निकिता के घर गए थे और जब वह घर लौटे तो उन्होंने पाया कि उनके लॉकर से 40 लाख रुपये गायब थे। इस बात को लेकर वह काफी परेशान थे और दोबारा अपनी बेटी के पास विचार विमर्श के लिए गए। उस दिन जब वह घर लौटे तो उनके लॉकर से दोबारा पैसे गायब थे। इस बार 32 लाख रुपये की चोरी हुई थी।
एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी थी। जिसमें लिखा था,”गायक सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम के आवास पर 72 लाख रुपये की चोरी की खबर है।
उनके पिता के बयान के आधार पर, उन्हेंअपने पूर्व ड्राइवर रेहान पर शक है, उसके खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। रेहान की तलाश जारी: मुंबई पुलिस।”