scorecardresearch

तलाक सबसे अच्छी चीज है… इमरान खान से अलग रह रही पत्नी अवंतिका के पोस्ट ने दी तलाक की खबरों को हवा

इमरान खान से अलग रह रही उनकी पत्नी अवंतिका ने पोस्ट शेयर कर तलाक की खबरों को हवा दी है।

avantika malik| imran khan
अवंतिका मलिक और इमरान खान

एक्टर इमरान खान से अलग रह रही पत्नी अवंतिका मलिक ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर माइली साइरस के एक गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो साझा किया, जिसके कैप्शन में लिखा था, “तलाक उनके लिए सबसे अच्छी चीज थी”।

अवंतिका ने न सिर्फ वीडियो शेयर किया, बल्कि लिखा, “सिर्फ उनके लिए नहीं… बस कह रही हूं।” अवंतिका और इमरान बचपन के दोस्त थे, और आठ साल तक डेटिंग करने के बाद, दोनों ने 2011 में शादी कर ली। उनकी बेटी इमारा का जन्म 2014 में हुआ था। हालांकि, वे कथित तौर पर 2019 में अलग हो गए और तब से अलग रह रहे हैं।

अवंतिका द्वारा इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट करने के बाद, नेटिज़न्स ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या उनका और इमरान का तलाक तय हो गया है।

avantika malik
अवंतिका की इंस्टाग्राम स्टोरी

कुछ महीने पहले, अवंतिका ने साहिब सिंह लांबा के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिससे रिश्ते की अफवाहों को हवा मिली थी। हाल ही में लेखा वाशिंगटन के साथ देखे जाने के बाद इमरान की डेटिंग की अफवाहें भी सामने आईं।

पढें मनोरंजन (Entertainment News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 18:17 IST
अपडेट