71st National Film Awards LIVE Updates: भारतीय सिनेमा के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बहुत बड़ा सम्मान है। बीते महीने यानी 1 अगस्त को प्रसारण मंत्रालय ने 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के विनर्स का ऐलान किया था और आज 23 सितंबर को उन सभी विजेताओं को अवॉर्ड मिलेंगे। इसके लिए राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया है। यह सेरेमनी शाम 4 बजे शुरू होगी, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी। बता दें कि ये अवॉर्ड साल 2023 में रिलीज हुईं फिल्मों के आधार पर दिए जा रहे हैं।

इसके अलावा इस साल साउथ सुपरस्टार मोहनलाल को फिल्म जगत के सबसे महत्वपूर्ण दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं, ‘द केरल स्टोरी’ को बेस्ट डायरेक्शन का अवॉर्ड दिए जाने पर, शाहरुख को ‘जवान’ के लिए अवॉर्ड मिलने समेत कई अन्य कैटेगरी के विजेताओं के नाम पर विवाद भी हुआ है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी और विनर से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां।

Live Updates
10:30 (IST) 23 Sep 2025
National Film Awards LIVE: कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण लोग डीडी न्यूज चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं। प्रसारण दोपहर तीन बजे शुरू हो जाएगा और पहले उन्हें रेड कार्पेट पर कैप्चर किया जाएगा। इसके बाद 4 बजे से अवॉर्ड सेरेमनी शुरू होगी।

10:30 (IST) 23 Sep 2025
National Film Awards LIVE: कहां देख सकते हैं सीधा प्रसारण

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का सीधा प्रसारण लोग डीडी न्यूज चैनल के यूट्यूब पर देख सकते हैं। प्रसारण दोपहर तीन बजे शुरू हो जाएगा और पहले उन्हें रेड कार्पेट पर कैप्चर किया जाएगा। इसके बाद 4 बजे तक अवॉर्ड मिलेगा।

09:55 (IST) 23 Sep 2025

National Film Awards LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी अवॉर्ड

आज शाम 4 बजे से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के विजेताओं को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी।

08:30 (IST) 23 Sep 2025

National Awards LIVE: इन सितारों को मिलेगा अवॉर्ड

अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ के लिए और विक्रम मेसी को ’12वीं फेल’ के लिए संयुक्त रूप से नेशनल अवॉर्ड दिया जाएगा। वहीं, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ के लिए दिया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड ’12वीं फेल’ को मिलेगा, जबकि सर्वश्रेष्ठ निर्देशन सुदीप्तो सेन को ‘द केरल स्टोरी’ के लिए दिया जाएगा।

07:56 (IST) 23 Sep 2025

National Film Awards: विज्ञान भवन में होगा सेरेमनी का आयोजन

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी का आयोजन आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाला है, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को सम्मानित करेंगी।