70th National Film Awards: आखिरकार आज वो घड़ी आ ही गई जब बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आज की तारीख 8 अक्टूबर, 2024 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगी। आज यानि की मंगलवार, 8 अक्टूबर को 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स का आयोजन किया जाएगा। इस अवॉर्ड फंक्शन में सिनेमा जगत के एक्टर्स को उनके काम और फिल्मों के लिए सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का ऐलान 16 अगस्त को किया गया था। ऐसे में अब वो इंतजार खत्म हो गया है, जब आप अपने चहेते एक्टर्स को सम्मानित होते हुए देखेंगे। ये नेशनल अवॉर्ड राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया जाएगा। ऐसे में चलिए बताते हैं आप इस अवॉर्ड फंक्शन के आयोजन को कब और कहां देख सकते हैं।

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स को दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस अवॉर्ड फंक्शन को डीडी न्यूज चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा। खास बात ये है कि इस फंक्शन के आयोजन को आप एचडी वीडियो में देख सकते हैं। इसका लाइव प्रसारण 3 बजे से शुरू किया जाएगा। इस अवॉर्ड समारोह में सभी भाषाओं के कलाकार, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर समेत कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

साउथ एक्टर को मिलेगा बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स के नाम

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सभी भाषाओं के कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवॉर्ड के लिए विनर्स के नाम पहले ही ऐलान कर दिए गए थे। इसमें बेस्ट एक्टर साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी को चुना गया है। उन्हें ये अवॉर्ड कन्नड़ की बड़ी हिट फिल्म ‘कांतारा’ के लिए दिया गया है। वहीं, बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में ‘अट्टम’ ने जगह बनाई है। देखिए पूरी लिस्ट…

  1. बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
  2. बेस्टर फीचर फिल्म- अट्टम
  3. बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन (तिरुचित्रम्बालम) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस)
  4. बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
  5. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा (Fouja)
  6. बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
  7. बेस्ट एंटरटेनिंग फीचर फिल्म- कांतारा
  8. बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेल्वन 2
  9. बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
  10. बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2
  11. बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर