बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर दलीप ताहिल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर के करीब 5 साल पुराने केस में कोर्ट का फैसला आ गया है। 65 साल की उम्र में दलीप ताहिल को ड्रंक एंड ड्राइव केस में सजा सुनाई गई है।
दलीप ताहिल पर साल 2018 में नशे में गाड़ी चलाने और अपनी कार को एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने का आरोप लगा था, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। घटना में एक महिला भी घायल हो गई थी। काफी सालों से यह मामला कोर्ट में चल रहा था। अब इस पर कोर्ट ने एक्टर को 2 महीने के साधारण कारावास की सजा सुनाई है।
दलीप ताहिल को 2 महीने की जेल
दरअसल साल 2018 में मुंबई के खार में दलीप ताहिल ने नशे की हालत में जब ऑटोरिक्शा को टक्कर मारी थी, उस दौरान उस ऑटो में एक युवक और एक युवती मौजूद थे, जो टक्कर लगने के बाद घायल हो गए थे। एक्टर के इस केस में डॉक्टर्स की रिपोर्ट को बड़ा आधार माना गया है। एक रिपोर्ट की मानें तो डॉक्टर की रिपोर्ट में एक्टर से शराब की गंध पाई गई थी।
उस दौरान दलीप खुद सही से चल भी नहीं पा रहे थे। उनसे ठीक से बोला भी नहीं जा रहा था। इन सभी के आधार पर कोर्ट ने एक्टर को 2 महीने की सजा सुनाई है। ता दें कि साल 2028 में भी एक्टर की गिरफ्तारी हुई थी। किन बाद में जमानत पर एक्टर को रिहा कर दिया गया था। वहीं पिछले 5 साल से ये केस लगातार चल रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर एक्टर दलीप ताहिल ऑटो में टक्कर मारने के बाद वहां से फरार हो गए थे। इसके अलावा एक रिपोर्ट में ये भी माना गया है कि दलीप ने पुलिस को अपने ब्लड टेस्ट के लिए सपैंल देने से भी साफ मना कर दिया था।
एक्टर ने इन फिल्मों में किया काम
दलीप ताहिल को ‘बाजीगर’, ‘इश्क’, ‘सोल्जर’, ‘राजा’, ‘रा-वन’, ‘कहो ना प्यार है’, इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘बुनियाद’ में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने ब्रिटिश टीवी सीरीज ‘बॉम्बे ब्लूज’ में भी काम किया है। एक्टर हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुके हैं दिलीप के हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत ‘गांधी’ मूवी से की थी, लेकिन उन्हें ‘द डिसीवर्स’ और ‘ए परफेक्ट मर्डर’ से इंटरनेशनल पहचान मिली।