OTT Adda: अगर आप अपना स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं और बिजनेस की दुनिया में अपना कदम रखना चाहते हैं और खूब पैसे कमाना चाहते हैं। तो आपको ये 6 फिल्में जरूर देखनी चाहिए। आज हम आपके लिए ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको अपना स्टार्टअप शुरू करने के लिए प्रेरणा मिलेगी और ये फिल्में आपको नाउम्मीद नहीं होने देंगी। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर समेत इन स्टार्स की फिल्में शामिल हैं।
1- गुरु
इस लिस्ट में सबसे पहली फिल्म है अभिषेक बच्चन की ‘गुरु’। साल 2007 में आई मणि रत्नम की फिल्म ‘गुरु’ में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने अभिनय किया है। ये कहानी गांव के एक आदमी की है, जो बहुत महत्वाकांक्षी है। वो अपनी पत्नी के साथ बॉम्बे जाता है और अपनी मेहनत से इतिहास का सबसे बड़ा बिजनेसमैन बन जाता है। इस फिल्म को लेकर कहा गया कि ये भारत के बिजनेस टाइकून धीरूभाई अंबानी की जिंदगी पर बनी फिल्म है, लेकिन फिल्म के निर्देशक और को-राइटर मणिरत्नम ने इन अफवाहों का खंडन किया और बताया कि ये एक काल्पनिक कहानी है। ये फिल्म हमें दिखाती है कि अगर आपके मन में महत्वाकांक्षा है तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अगर आप अपना बिजनेस खड़ा करना चाहते हैं तो ये फिल्म आपको खूब प्रेरणा देगी।
IMDb पर इस फिल्म को मिली है 10 में से 7.7 रेटिंग। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग, हादसे में झुलसकर पड़ोसी की मौत, मदद मांगती रही पत्नी
2- रॉकेट सिंह
Shimit Amin के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकेट सिंह: सेल्समैन ऑफ द ईयर’ साल 2009 में आई फिल्म है। फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में हैं और वो रॉकेट सिंह उर्फ हरप्रीत सिंह बेदी के रोल में हैं। वो एक एवरेज स्टूडेंट होता है मगर कमाल का सेल्समैन है। वो ईमानदारी और नई सोच के साथ अपना स्टार्टअप शुरू करता है और सफल हो जाता है। ये फिल्म हमें मैसेज देती है कि अगर आप अपने कस्टमर की नब्ज पकड़ लें और ईमानदारी और मेहनत के साथ अपना काम करें तो आप जरूर सफल होंगे।
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। IMDb पर इस फिल्म को 10 में से 7.5 रेटिंग मिली है।
3- सुई धागा
शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सुई धागा’ में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा लीड रोल में हैं। फिल्म सुई धागा देसी बिजनेस की कहानी है। मौजी और ममता के रोल में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा गांव में अपने छोटे से बिजनेस को बड़े लेवल तक लेकर जाते हैं। ये फिल्म हमें सिखाती है कि मन में भरोसा हो और आप कड़ी मेहनत के लिए तैयार हों तो बड़े से बड़ा सपना आप पूरा कर सकते हैं।
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। साल 2018 में आई इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 6.8 रेटिंग मिली है।
4- बैंड बाजा बारात
अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ दो महत्वाकांक्षी युवा की कहानी है। मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ये फिल्म वेडिंग प्लैनर पर बेस्ड है। श्रुति और बिट्टू वेडिंग प्लैनिंग का स्टार्टअप शुरू करते हैं। दोनों अपने जोश और कड़ी मेहनत से छोटी से स्टार्अप को बड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में बदल देते हैं। ये फिल्म हमें सिखाती है कि जोश, कड़ी मेहनत और लगन के साथ आप अपने छोटे से बिजनेस को बड़ी ऊंचाईयों तक पहुंचा सकते हैं।
बैंड बाजा बारात अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.2 रेटिंग मिली है।
Bigg Boss 18: ‘टिकट टू फिनाले’ के लिए शो को मिले 2 दावेदार, नाम जानकर दर्शक हैरान
5- मसाला (मराठी मूवी)
साल 2012 में आई मराठी फिल्म मसाला का निर्देशन संदेश कुलकर्णी द्वारा निर्देशित ने किया है, फिल्म की कहानी गिरीश कुलकर्णी ने लिखी है। यह फिल्म प्रवीण मसालावाले फेम हुक्मीचंद चोरडिया की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। मसाला फिल्म को कॉमेडी ड्रामा जॉनर में बनाया गया है, फिल्म देखते हुए आपको खूब आनंद आएगा और फिल्म आपको एक अच्छा मैसेज भी देती है। यह कहानी एक ऐसे कपल की है जो अपने बिजनेस में फेल होने के बाद एक शहर से दूसरे शहर रहने के लिए चले जाते हैं, क्योंकि वो उन लोगों से बचने की कोशिश करते हैं जिन्होंने उनसे बिजनेस के लिए पैसे उधार लिए थे। मगर फिर वो दो ऐसे कपल से मिलते हैं जिसके बाद उनकी जिंदगी बदल जाती है और वो मसाले की एक बड़ी कंपनी शुरू करते हैं। फिल्म सिखाती है कि अगर आप चाह लें तो कुछ भी मुमकिन कर सकते हैं। इसके साथ ही फिल्म हमें ये मैसेज भी देती है कि अगर आप एक बार फेल हो गए तो जरूरी नहीं है कि दूसरी बार भी फेल होंगे। आपको कोशिश करनी होगी।
ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मराठी में इंग्लिश सबटाइटल के साथ उपलब्ध है। IMDb पर इसे शानदार 7.9 रेटिंग मिली है।
6- बाज़ार
सैफ अली खान और रोहन मेहरा की फिल्म ‘बाज़ार’ शेयर मार्केट का बिजनेस करना सिखाती है। एक यंग और इंटेलिजेंट लड़का रिज़वान अहमद इलाहाबाद से बड़े सपने के साथ मुंबई आता है, जहां उसकी मुलाकात शातिर बिजनेसमैन शकुन कोठारी से होती है। ये फिल्म हमें सिखाती है कि बड़े सपने देखोगे तभी सपने पूरे होंगे, साथ ही ये फिल्म हमें सिखाती है कि हमें बिजनेस बड़ा करने के लिए अपने उसूलों से समझौता नहीं करना चाहिए। सैफ अली खान शकुन कोठारी के रोल में छा जाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन गौरव के चावला ने किया है। रोहन मेहरा मशहूर एक्टर विनोद मेहरा के बेटे हैं, जिन्होंने पहली ही फिल्म में अपने काम से हैरान कर दिया था।
ये फिल्म आप यूट्यूब पर 50 रुपये में रेंट पर देख सकते हैं। साल 2018 में आई इस फिल्म को IMDb पर 6.5 रेटिंग मिली है।