प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान को पांच साल पूरे हो गए हैं। 8 नवंबर 2016 को प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया था जिसके बाद आधी रात से पांच सौ और हज़ार के नोट बंद हो गए थे। नोटबंदी के समय कहा गया कि इससे काले धन और आतंकवाद की समस्या पर लगाम लगेगी। नोटबंदी के कारण कई महीनों तक अफरातफरी का माहौल रहा था और लोगों को बैंक और एटीएम के बाहर लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ा था। नोटबंदी के पांच साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर लोग नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी नोटबंदी की बरसी पर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

विनोद कापड़ी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘8 नवंबर को राष्ट्रीय मूर्खता दिवस मनाने का आइडिया किसी ने क्यों नहीं दिया साहब को?’ न्यूज नेशन टीवी के पत्रकार मधुरेंद्र कुमार ने भी नोट बंदी पर तंज किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा, ‘नोटबन्दी के 5 साल आज पूरे हो गये… फायदे जो गिनाये गये थे याद है न- 1.आतंकवाद पर नकेल 2.कालाधन पर कंट्रोल 3.डिजिटल इकॉनमी 4.टैक्स चोरी पर लग़ाम।’

विपक्षी पार्टी कांग्रेस की तरफ से भी नोटबंदी की बरसी पर एक ट्वीट किया गया है। कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया, ’50 नहीं, 500 नहीं, बल्कि नोटबंदी को पांच साल हो गए हैं। बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार भारत की कमर तोड़ रहा है, जैसा पहले कभी नहीं हुआ।’

कांग्रेस नेता रुचिरा चतुर्वेदी ने भी नोटबंदी को लेकर राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की घोषणा की और पूरा भारत बैंक के सामने लाइन लगाकर खड़ा हो गया। क्या इससे काला धन समाप्त हुआ? नहीं। क्या इससे गरीबों को फायदा हुआ? नहीं। नोटबंदी भारत के गरीबों, किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, और असंगठित क्षेत्र पर एक हमला था।

कांग्रेस नेता गौरव पांधा ने ट्वीट किया, ‘इतिहास नोटबंदी को मोदी द्वारा बर्बाद की गई अर्थव्यवस्था के रूप में याद करेगा।’ कांग्रेस नेता मनोज मेहता ने पीएम मोदी का एक एडिटेड वीडियो शेयर किया है जिसमें वो नोटबंदी पर बोलते दिख रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘8 नवंबर को रात 8 बजे एक व्यक्ति ने गरीबों के दर्द और गम को हंसी मज़ाक का विषय बना दिया।’

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की तरफ से ट्वीट किया गया, ‘पीएम मोदी ने कहा था- मुझे 50 दिन दीजिए…अगर मैं नोटबंदी को लेकर गलत साबित हुआ तो मुझे जिंदा जला देना। 5 साल बीत गए, अब हमें क्या करना चाहिए?’

कांग्रेस नेता नीरज भाटिया ने सुधीर चौधरी का एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें वो 2000 रुपए के नए नोट में नैनो टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए नीरज भाटिया ने लिखा, ‘केवल सुधीर चौधरी के 2000 और 500 के नोट में ऐसी सुविधाएं हैं, ऐसा लगता है। खोखला डीएनए पिलर।’