बॉलीवुड एक्टर कमाल आर. खान (केआरके) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और अक्सर मोदी सरकार पर हमलावर नजर आते हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने ओलंपिक का जिक्र करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है। केआरके ने यहां तक कहा कि 2024 में वह मोदी को छोड़कर किसी को भी वोट दे देंगे। अभिनेता ने इसकी वजह भी बताई है।
केआरके ने लिखा- ‘मैं 2024 के चुनाव में किसी को भी वोट दूंगा लेकिन मोदी जी को नहीं। क्योंकि वह पब्लिसिटी स्टंट ज्यादा और काम कम करते हैं।’ अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘अगर पीएम मोदी जी ओलंपिक गेम्स में शामिल किसानों के बच्चों से बात कर सकते हैं तो पीएम उन खिलाड़ियों के माता-पिता से बात क्यों नहीं कर सकते जो किसान हैं?’
एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने ओड़िसा के सीएम नवीन पटनायक की तारीफ करते हुए लिखा कि दूसरे राज्य़ों के मुख्यमंत्रियों को भी उनसे सीखना चाहिए। केआरके की इन पोस्ट पर तमाम यूजर्स भी प्रतिक्रिया देने लगे। भावना नाइक नाम की एक महिला एक यूजर ने कहा- ‘बिलकुल सही कहा, मैं भी वोट नहीं करने वाली इन्हें, अगले इलेक्शन में ऐसा नहीं होगा। महंगाई, लॉकडाउन, बेरोजगारी, करप्शन, गरीबी… सब तो है।’ शशांक शुक्ला नाम के यूजर बोले- मैं गारंटी देता हूं कि आपने पहले भी कभी वोट नहीं दिया होगा…।’
I will vote for anybody in the election of 2024 but definitely not Modi Ji. Because he does more publicity stunts and less work.
— KRK (@kamaalrkhan) August 9, 2021
एक यूजर ने कमेंट किया- ‘बताने की जरूरत भी नहीं थी। बिना बताए सबको पता है कि आप मोदी को वोट नहीं दोगे और क्यों नहीं दोगे, इसमें कोई रॉकेट साइंस नहीं।’ विकास शर्मा नाम के यूजर ने कहा- ‘हां आप लालू प्रसाद, मुलायम राहुल, जैसों को ही करोगे वोट, जिन्होंने देश खा लिया।’
ऋषि नाम के शख्स ने कहा- ‘मुझे नहीं पता कि आपको क्या चाहिए, लेकिन तथ्य ये है कि अगर आप कह रहे हैं कि आप वोट मोदी जी को नहीं करेंगे तो इसका मतलब है कि उन्हें ही वोट देंगे!’ असगर नाम के यूजर ने लिखा- ‘अभी ऐसा मत कहो नहीं तो तुमसे 2024 में वोट करने का अधिकार भी छीन लिया जाएगा।’
अंकित सिंह ने लिखा- ‘सर जोक अच्छा है लेकिन कॉम्पिटीशन में कोई है नहीं, तब क्या करोगे? शोभा नाम की महिला बोलीं- ‘आपने दूसरे देशों के पीएम नहीं देखे। दूसरे देश लॉकडाउन से गुजर रहे हैं। इकॉनॉमिक क्राइसेस से गुजर रहे हैं। बाहर के लोग आपके देश की तारीफ कर रहे हैं, कि कोविड पर जल्दी काबू पा लिया गया और अभी भी इस ओर काम जारी है। मोदी जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।’