आरती सक्सेना
कोविड के कारण पिछले कई वर्षों से फिल्म उद्योग की हालत खराब चल रही थी। इन कुछ वर्षों में फिल्मी दुनिया आर्थिक तौर पर तो नुकसान से गुजर ही रही थी, मानसिक तौर पर भी फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भारी प्रताड़ना से गुजरना पड़ा। 2022 में फिल्मी दुनिया के हालात में थोड़ा सुधार होता नजर आया लेकिन बावजूद इसके ढेर सारी फिल्मों के पिट जाने से फिल्म उद्योग को भारी नुकसान हुआ।
2023 की बात करें तो कोविड के बाद 2023 फिल्म उद्योग के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। कई फिल्मों ने जैसे ‘पठान’, ‘जवान’, ‘गदर2’, जैसी कुछ फिल्मों की कमाई ने 500 से 1000 तक का आंकड़ा पार किया है। फिल्म समीक्षकों के अनुसार इस साल लगभग 11000 से 12000 करोड़ की कमाई तक की उम्मीद की जा सकती है।
क्योंकि जहां एक और ज्यादा बजट और बड़े सितारों की फिल्मों ने कारोबार किया है तो वहीं ‘ड्रीम गर्ल2’, ‘जरा हटके जरा बचके’, सलमान खान की भांजी अलीजेह की पहली फिल्म ‘फर्रे’, विक्रांत मैसी की ‘12वीं फेल’, और ‘द केरल स्टोरी’, जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने भी बाक्स आफिस पर सफलता की है। इस हिसाब से 2023 फिल्मों की बाक्स आफिस सफलता को लेकर काफी अच्छा रहा है। पेश है एक नजर….
2023 के पिछले 6 महीने बालीवुड के लिए जहां खुशहाल रहे। वहीं आने वाले 6 महीने फिल्म उद्योग और बालीवुड के लिए पिटी फिल्मों के कारण निराशाजनक रहे। 2023 की शुरुआत में ‘पठान’ की अपार सफलता के साथ-साथ ‘द केरल स्टोरी’, ‘ड्रीम गर्ल2’, ‘जरा हटके जरा बचके’, ‘राकी रानी की प्रेम कहानी’ जैसी कई फिल्मों ने जब बहुत अच्छा कारोबार किया, तो ऐसा लगा कि अब फिल्म उद्योग के हालात काफी हद तक सुधर जाएंगे। लेकिन 2023 के अगले छमाही में फिल्मों की शुरुआत में ही फिल्म उद्योग को बड़ी असफलता का मुंह देखना पड़ा।
अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’, निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म ‘वैक्सीन वार’ और सूरज बडजात्या के बेटे अवनीश बडजात्या की और सनी देओल के बेटे राजवीर देओल, पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा अभिनीत फिल्म ‘दोनों’ जिससे दर्शकों को ही नहीं निर्माताओं को भी बहुत उम्मीद थी, वह सभी फिल्में असफल रहीं।
इतना ही नहीं एकता कपूर की फिल्म ‘थैंक यू फार कमिंग’ ने भी एक हफ्ते के अंदर ही बाक्स आफिस पर दम तोड़ दिया। इसके अलावा ‘फुकरे3’ का हश्र भी बाक्स आफिस पर बहुत खराब रहा। ऐसे में जहां फिल्मी दुनिया वाले सनी देओल की ‘गदर 2’, शाहरुख खान की ‘जवान’, और आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सफलता को लेकर बेहद खुश थे।
वहीं 2023 के सितंबर और अक्तूबर के महीने में प्रदर्शित बड़ी-बड़ी फिल्मों की असफलता ने निर्माताओं और दर्शकों को एक बार फिर निराश कर दिया है। सलमान खान की ‘टाइगर3’ अच्छा कारोबार कर रही है। इस फिल्म का 10 दिन का कारोबार 4.30 सौ करोड़ के करीब पहुंच चुका है। इसी के साथ सलमान खान की भांजी की फिल्म ‘फर्रे’ ने भी बाक्स आफिस पर अच्छा कारोबार किया है।
वर्ष 2023 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ अपनी लागत भी नहीं निकल पाई। इसके बाद ‘मिशन मजनूं’ भी पिट गई। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बाक्स आफिस पर सारे कीर्तिमान तोड़ दिए। वहीं अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने बाक्स आफिस पर असफलता हासिल की। अक्षय कुमार की इससे पहले पांच फिल्में और पिट चुकी हैं।
अजय देवगन की ‘भोला’ जहां औसत रही वहीं सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ धराशाई हो गई। आलिया भट्ट व रणवीर सिंह की फिल्म ‘राकी और रानी की प्रेम कहानी’ सफल रही। शाहरुख खान की ‘जवान’ को जबर्दस्त सफलता मिली। प्रभास की ‘आदि पुरुष’ पिट गई। आयुष्मान खुराना की ‘ड्रीम गर्ल’ सफल रही तो ‘सत्य प्रेम की कथा’ ने औसत कारोबार किया। एकता कपूर की फिल्म ‘थैंक यू फार कमिंग’ पिट गई।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘वैक्सीन वार’ भी चल नहीं सकी। सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘दोनों’ का कारोबार निराशाजनक रहा, अलबत्ता 2023 में प्रदर्शित होने वाली फिल्में जिनमें निर्माताओं का करोड़ों रुपए लगा है, इससे लोगों को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। हो सकता है आने वाली फिल्में बाक्स आफिस पर धमाल मचा दें और इन फिल्मों की सफलता फिल्म उद्योग की बिगड़ी हालत को सुधर पाए। 2023 में फिल्मों से बेहतर कमाई की उम्मीदें
2023 में कई ऐसी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं जिससे 500 से 1000 करोड़ की कमाई की उम्मीदें हैं। शाहरुख खान की राजू हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ जो की 100 करोड़ के बजट में बन रही है। उस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि वह ‘जवान’ से ज्यादा अच्छी कमाई करेगी। यह फिल्म साल के आखिर में 22 दिसंबर को प्रदर्शित होने वाली है।
इसके अलावा प्रभास अभिनीत ‘सालार’ और अजय देवगन अभिनीत ‘मैदान’, कंगना अभिनीत इमरजेंसी प्रदर्शित हो रही है। दिसंबर के महीने में विकी कौशल की ‘सेम बहादुर’, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा कैटरीना कैफ की ‘मैरी क्रिसमस’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ प्रदर्शित होने जा रही है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ के अलावा 2024 में भी कई सारी बड़ी फिल्में प्रदर्शित हो रही हैं। जैसे ‘प्रोजेक्ट के’, ‘पुष्पा 2’, ‘इंडियन 2’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘फाइटर’ के प्रदर्शन के बाद फिल्मी दुनिया के हालात सुधरने के आसार हैं।
