अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 का जलवा बरकरार है। फिल्म ने अपनी रिलीज़ के दूसरे शुक्रवार को 5.85 करोड़, शनिवार को 9.15 करोड़ और रविवार को फिल्म ने 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मंगलवार को फिल्म ने 2.95 करोड़ रुपए, बुधवार को फिल्म ने 2.40 करोड़ रुपए की कमाई वहीं गुरुवार को फिल्म ने कमाए 1.90 करोड़ रुपए थे। फिल्म अब तक लगभग 180 करोड़ की कमाई कर चुकी है। 2.0 की कमाई का यह आंकड़ा सिर्फ हिंदी वर्जन का है। माना जा रहा है कि फिल्म सिर्फ हिंदी वर्जन में ही 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर सकती है।

ट्रेड पंडित रमेश बाला के मुताबिक, अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ये तीसरी फिल्म है जिसने 5 मिलियन डॉलर यानी 35 करोड़ 62 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई की है। इससे पहले पद्मावत और संजू ही ऐसा कारनामा कर सकी हैं।’ रजनीकांत की ‘2.0 ने दुनिया भर में 600 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई के साथ ही पद्मावत को पछाड़ दिया था। पद्मावत ने दुनिया भर में 560 करोड़ की कमाई की थी। हैरतअंगेज टेक्नोलॉजी और एक्शन से भरपूर ‘2.0’ को शंकर ने डायरेक्ट किया है। खास बात ये है कि ‘2.0’ चीन में 10,000 थियेटर्स में 56,000 स्क्रीन्स पर मई 2019 में रिलीज़ होने जा रही है। माना जा रहा है कि इतनी स्क्रीन्स पर रिलीज़ होने से फिल्म की कमाई में अद्भुत उछाल आ सकता है।

शंकर के निर्देशन में बनी 2.0 के वीएफएक्स और ग्राफिक्स पर शानदार काम किया गया है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और हिन्दी में कुल 6800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और फिल्म ने रिलीज़ के चार दिनों के भीतर ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था। । यह फिल्म 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ (रोबोट) की सीक्वल है, जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन भी थीं। ऐश्वर्या की जगह फिल्म ‘2.0’ में एमी जैक्सन को लिया गया है। इसके अलावा ये फिल्म अक्षय कुमार के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म के साथ ही दक्षिण भारत सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के बाद रजनीकांत नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक फिल्म में काम करने जा रहे हैं और इस फिल्म के साथ नवाज साउथ इंडियन इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत करेंगे।