छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले राहुल गांधी जगदलपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने आदिवासियों का भी जिक्र किया और कहा कि बीजेपी आदिवासी शब्द को हटाना चाहती है।

बीजेपी नहीं करती आदिवासी शब्द का प्रयोग: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा, “आदिवासी एक क्रांतिकारी शब्द है। इस शब्द के अंदर एक सच्चाई छुपी हुई है। आदिवासी शब्द का मतलब जो इस देश के पहले और असली मालिक हैं। इस देश की सारी जमीन, सारा जंगल, सारा जल एक दिन आपका हुआ करता था। वह जंगल, जमीन और जल आपके हाथों से लिया गया है। इसीलिए बीजेपी इस शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहती, क्योंकि वह अगर ऐसा करेंगे तो उन्हें आपका जंगल, जमीन और जल वापस करना पड़ेगा।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “भाजपा के नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। मध्य प्रदेश में एक नेता ने आदिवासी युवक के ऊपर टॉयलेट किया और वह इस वीडियो को वायरल करते हैं। वह आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी यही जगह है। बीजेपी के लोग वनवासी शब्द इसलिए बोलते हैं ताकि जंगल में जैसे जानवर होते हैं वैसे ही यह आपकी जगह बताना चाहते हैं।”

राहुल गांधी ने जगदलपुर में एक बार फिर गौतम अडानी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मोदी जी के सबसे बड़े मित्र अडानी जी यहां पर माइनिंग का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट चलाते थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने उनका प्रोजेक्ट कैंसिल कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि हमारे आदिवासी भाइयों ने कहा हमें यह प्रोजेक्ट यहां नहीं चाहिए। हमने आपकी आवाज का सम्मान किया, आदिवासियों की जमीन आपकी है और आपको आपका हक मिलना चाहिए।”

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि हमने वादा किया था किसानों को धान के लिए ₹2500 प्रति क्विंटल मिलेंगे, लेकिन अब 2640 रुपये मिल रहा है। हम किसान की बात करते हैं और उनका दर्द समझते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका रेट ₹3000 हो जाएगा। हमने किसानों का कर्ज भी माफ किया है।