पूर्व वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में आरकेएस भदौरिया ने बीजेपी की सदस्यता ली है। आरकेएस भदौरिया सितंबर 2021 में ही एयर फोर्स से रिटायर हुए थे और उनके पास 40 साल से अधिक रक्षा सेवाओं में काम करने का अनुभव है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके हैं आरकेएस भदौरिया
आरकेएस भदौरिया राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रह चुके हैं और उन्हें 4250 घंटे से अधिक उड़ान भरने का अनुभव है। इसके अलावा आरकेएस भदौरिया को 26 अलग-अलग प्रकार के लड़ाकू विमानों को उड़ाने का अनुभव है। सितंबर 2019 में उन्हें एयरफोर्स का चीफ बनाया गया था और सितंबर 2021 तक वह इस पद पर बने थे।
आरकेएस भदौरिया ने भारतीय वायुसेना में करीब 36 साल तक काम किया और उन्हें कई पदकों से सम्मानित किया गया है। उन्हें सेना के अति विशिष्ट सेवा पदक, वायु सेवा पदक और परम विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। जनवरी 2019 में उन्हें भारत के राष्ट्रपति का मानद Aide De Campe नियुक्त किया गया था।
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा, “मैं एक बार फिर राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का अवसर देने के लिए पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। मैंने भारतीय वायुसेना की सेवा चार दशक से अधिक की, लेकिन मेरी सेवा का सबसे अच्छा समय भाजपा सरकार के नेतृत्व में पिछले 8 साल थे।”
आरकेएस भदौरिया ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की
आरकेएस भदौरिया ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों को सशक्त बनाने और आधुनिकीकरण करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस सरकार द्वारा उठाए गए कठोर कदमों ने सेनाओं में न केवल वृद्धि की है बल्कि नई क्षमता भी आई और उनमें नया आत्मविश्वास भी आया। भदौरिया ने कहा कि सरकार के आत्मनिर्भर कदम के नतीजे जमीन पर दिख रहे हैं और सुरक्षा की दृष्टि से सरकार जो कदम उठा रही है बहुत महत्वपूर्ण हैं और भारत को विश्व स्तर पर नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगेभदौरिया।