Lok Sabha Election 2019: आम आदमी पार्टी (AAP) पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार शाम (4 मई) दिल्ली के मोतीनगर इलाके में थप्पड़ मारा गया। थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान सुरेश चौहान के रूप में हुई, जो स्क्रैप डीलर है। बता दें कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त करीब 60 पुलिसकर्मी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात थे। सुरेश ने जेड सिक्योरिटी को भेदकर केजरीवाल को थप्पड़ जड़ा था।
ऐसे हुई घटना : जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के करमपुरा इलाके में हुई। उस वक्त केजरीवाल खुली जीप में रोड शो कर रहे थे। सुरेश अचानक जीप के बोनट पर चढ़ा और केजरीवाल को थप्पड़ जड़ दिया। शुरुआती जांच में आरोपी सुरेश ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थक है और पार्टी की रैली व बैठक आयोजित कराता है। हालांकि, आरोपी के परिवार व दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने इससे इनकार किया है।