Lok Sabha Chunav 2024: पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आप को बंगाल के साथ जोड़ा। उन्होंने कहा कि मेरा बंगाल से ऐसा नाता है जैसे मानो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल में पैदा होना है। इसके साथ ही मोदी ने प्रदेश की सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस पर खूब हमला बोला।

देश में हो रहे आम चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर मतदाता अपना मतदान कर रहे है। वहीं आगामी चरणों के लिए प्रधानमंत्री आज पश्चिम बंगाल के मालदा में रैली करने पहुंचे। जहां रैली को संबोधित करते हुए हुए सबसे पहले अपने आप को बंगाल से जोड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बंगाल से जन्मों का नाता है। या तो मैं पिछले जन्म में बंगाल में पैदा हुआ था या फिर शायद अगले जन्म में बंगाल की मिट्टी में पैदा होना है।

TMC वाले विकास के काम में चाहते हैं कमीशन

इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रदेश की सत्ता में आसीन पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि मालदा का आम और मखाना पूरी दुनिया में मशहूर है। इसको हर कोई पसंद करता है। इससे यहां के किसानों की आमदनी बढ़े इसके लिए हम चाहते हैं कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगे, लेकिन TMC के लोग इसमें अपना कमीशन चाहते हैं।

कमीशन के चक्कर में TMC ने 26, 000 परिवारों की नौकरी छीनीं

चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने TMC पर निशाना साधते हुए टीचरों के नौकरी जानें के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि तृणमूल वालों ने अपने कमीशन के चक्कर में प्रदेश के 26000 परिवारों की नौकरी छीन ली। आज के समय में बंगाल में भ्रष्टाचार के बिना कोई भी काम नहीं होने वाला है।

बंगाली अस्मिता को किया याद

मोदी ने बंगालियों के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने हर क्षेत्रों में हमेशा नेतृत्व किया है। भारत के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। चाहें आध्यात्म का क्षेत्र हो या फिर दर्शन का। इतना ही नहीं बंगालियों ने देश के लिए अपनी कुर्बानी भी दी है। लेकिन पहले लेफ्ट वालों ने बंगाल का विकास नहीं होने दिया और फिर जबसे TMC है तो मानों विकास के नाम पर कुछ होता ही नहीं है और अगर होता भी है तो केवल और केवल भ्रष्टाचार।