बंगाल बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी के हुगली जिले स्थित किराए के घर पर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक, मामला उस वक्त प्रकाश में आया, जब चटर्जी चुनाव प्रचार के बाद शुक्रवार सुबह अपने घर पहुंची थीं। चटर्जी हुगली संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं। उनका आरोप है कि इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों का हाथ है। एक्ट्रेस से राजनेता बनीं लॉकेट का आरोप है कि बीते कुछ दिनों से कुछ लोग उनके घर के बाहर मंडरा रहे थे। उन्होंने उन लोगों को धमकाया भी था। हालांकि, जब वह घर पर नहीं थीं, बैंडेल के ग्रीन पार्क इलाके स्थित उनके घर में कथित तौर पर कुछ लोग जबरन घुस आए और तोड़फोड़ की।

लॉकेट ने ट्वीट में बताया, ‘तृणमूल के गुंडों ने आज दोपहर हुगली में मेरे घर पर हमला किया। वे बीजेपी को मिल रहे समर्थन से परेशान हैं। कोई मुझे रोक नहीं सकता, यहां तक कि आपने कायराना हमले भी नहीं।’ हालांकि, तृणमूल ने इस हमले में अपनी भूमिका को खारिज किया है और बीजेपी के अंदरखाने की लड़ाई को जिम्मेदार ठहराया है। तृणमूल कांग्रेस विधायक असित मजूमदार ने कहा, ‘किसी को नहीं पता कि उन्होंने यहां किराए पर मकान लिया है। एक स्थानीय शख्स ने मुझे जानकारी दी कि कुछ लोगों ने उनके घर पर तोड़फोड़ की है। वे बीजेपी के गुंडे थे और बीजेपी के झंडे लिए हुए थे। तृणमूल के समर्थक बीजेपी के झंडे नहीं पकड़ेंगे।’

वहीं, हुगली संसदीय क्षेत्र के बीजेपी कन्वीनर अजय दुबे ने पश्चिम बंगाल चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर के दफ्तर में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा, पुलिस के पास भी शिकायत की गई है। पुलिस अफसर के मुताबिक, मामले की जांच चल रही है।