लोकसभा चुनाव की जंग शुरू हो गई है जिसका चुनाव आयोग ने भी एलान कर दिया है। लोकसभा के लिहाज से मध्य प्रदेश काफी अहम रहा है और यहां अमूमन बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा रहा है। बीजेपी अपने मुश्किल वक्त में भी मध्य प्रदेश से अच्छी खासी सीटें जीतकर संसद जाती थी। इनमें से एक सीट विदिशा लोकसभा की भी रही है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टकराव रहता है।

कौन हैं सीट के लिए प्रत्याशी

विदिशा लोकसभा सीट की बात करें तो इस सीट से पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी नेत्री सुषमा स्वराज भी चुनाव जीतती रहीं थीं। 1989 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है। 2024 लोकसभा चुनावों की बात करें तो बीजेपी ने यहां से प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है और कांग्रेस ने भानु प्रताप शर्मा को प्रत्याशी घोषित किया है।

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रत्याशी
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशी
1बीजेपीशिवराज सिंह चौहान
2कांग्रेस भानु प्रताप शर्मा

2019 लोकसभा चुनाव नतीजे

विदिशा लोकसभा सीट की बात करें तो पिछली बार इस सीट रमाकांत यादव की जीत हुई थी और वे चार लाख से ज्यादा सीटों से चुनाव जीते थे। दूसरे नंबर पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र पटेल थे। तीसरे नंबर पर बीएसपी नेता गीतावली पीएस अहिरवार थे।

2019 लोकसभा चुनाव के नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपी रमाकांत भार्गव8,53,022जीत
2कांग्रेसशैलेंद्र पटेल3,49,938
3बसपा गीतावली पीएस अहिरवार14,409

2014 लोकसभा चुनाव नतीजे

2014 के लोकसभा चुनावों की बात करें तो इस सीट पर सुषमा स्वराज की जीत हुई थी। उन्होंने कांग्रेस नेता लक्षमण सिंह को को चार लाख से ज्यादा मतों से हराया था। तीसरे नंबर पर जीजीपी नेता कमलेश सलाम रहे थे।

2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीसुषमा स्वराज7,14,348जीत
2कांग्रेसलक्ष्मण सिंह3,03,650
3जीजीपीकमलेश सलाम10,824

2009 लोकसभा चुनाव नतीजे

2009 लोकसभा चुनावों की बात करें तो इसमें भी सुषमा स्वराज की ही जीत हुई थी। यह उस वक्त एक रिकॉर्ड जीत मानी गई थी। दूसरे नंबर पर चौधरी मुनव्वर सलीम थे। वहीं तीसरे नंबर पर बसपा नेता डॉ प्रेम शंकर शर्मा रहे थे।

2009 के लोकसभा चुनाव नतीजे
क्रम संख्यापार्टीप्रत्याशीवोटनतीजे
1बीजेपीसुषमा स्वराज4,38,235जीत
2सपाचौधरी मुनव्वर सलीम48,391
3बीएसपीडॉ प्रेम शंकर शर्मा37,142

कैसा है जातीय समीकरण?

जातीय समीकरण की बात करें तो साल 2011 की जनगणना के मुताबिक विदिशा की जनसंख्या 2489435 है। यहां की 81.39 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.61 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है। विदिशा में 18.68 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं और 5.84 अनुसूचित जनजाति के हैं। हालांकि अब यह आकंड़ा बढ़ा है, जिसके आंकड़े जल्द ही सामने आएंगे।